किसान के बेटे का झारखंड फुटबॉल टीम में चयन, अब संतोष ट्रॉफी में करेंगे गोलकीपिंग

अनंत कुमार/गुमला. गुमला पिछड़ा व नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद खेल के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त जिला है. यहां के खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है. यहां से खिलाड़ी निकलकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक से बढ़कर एक कीर्तिमान रच रहे हैं. कुछ दिन पूर्व ही गुमला के खिलाड़ियों ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए नई दिल्ली में आयोजित 62वीं अंडर 17 सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में हरियाणा को 3-0 से हराकर खिताब जीता है.

इसी कड़ी में गुमला के लिए खेल के क्षेत्र में एक और नया इतिहास जुड़ा है. गुमला के बिरसा नगर निवासी किसान मांगू टोप्पो के बेटे प्रेमचंद टोप्पो का चयन संतोष ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम में हुआ है. बताते चलें कि प्रेमचंद जिला मुख्यालय के सिसई रोड स्थित संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय गुमला में इंटर का छात्र है. प्रेमचंद के चयन से फुटबॉल एसोसिएशन, स्कूल, घर-परिवार व पूरे जिले में हर्ष का माहौल है. प्रेमचंद मैच खेलने के लिए नोएडा रवाना हो चुके हैं. वह गोलकीपर हैं. अब संतोष ट्रॉफी में खेलते हुए झारखंड के लिए गोल बचाते नजर आएंगे.

कोच ने कहा- मेरी नजर में शानदार खिलाड़ी
कोच मोहम्मद रिजवान अली ने बताया कि प्रेमचंद काफी गरीब परिवार का है, लेकिन खेल के प्रति उसकी दीवानगी गजब का है. मेरी नजर में जिला व राज्य का बेस्ट गोलकीपर है. बताते चलें कि संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए बोकारो सेल में खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ था, जिसमें झारखंड के पांच गोलकीपर ट्रायल में शामिल हुए थे. इसमें गुमला के प्रेमचंद टोप्पो का चयन हुआ है, जो काफी गर्व की बात है.

Tags: Gumla news, Indian Footballer, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *