विनय अग्निहोत्री/भोपाल. मन में अगर जज्बा कुछ कर दिखाने का हो तो कोई भी काम इतना कठिन नहीं होता है. इस कहावत को भोपाल के रहने वाले यशस्वी पाटीदार अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड हस्तियों का फोटोशूट कर साबित कर दिखाया है.
यशस्वी ने कहा कि मेरे पिता किसान है. पापा का सपना था कि मैं होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर एक अच्छे वेतन वाली नौकरी करूं लेकिन मेरा सपना कुछ और ही था. शुरुआत में मैंने पिता की कही बातों को तो मान लिया और साल 2013 में गोवा के एक कॉलेज में होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन ले लिया और पापा के कहने पर पुणे से गोवा भी गया.
गोवा बीच पर करते थे फोटोग्राफी
यशस्वी ने भले ही होटल मैनेजमेंट के कोर्स में दाखिला ले लिया हो, लेकिन फोटोग्राफी का शौक अभी भी कही न कही उनके जेहन में बसा हुआ था. घर से निकलते वक्त वह अपने चाचा का एक कैमरा अपने साथ ले गए थे. खाली समय में वह गोवा के बीच पर जाकर फोटोग्राफी करने लगे. जहां उनकी मुलाकात लोकल्स फोटोग्राफर से हुई. काम भी मिलने लगा और पैसा भी.
कई बॉलीवुड हस्तियों का कर चुके हैफोटोशूट
यशस्वी ने भले ही फोटोग्राफी में कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं किया हुआ है. इसके बावजूद वह रिया चक्रवर्ती, दिशा पटानी, नोरा फतेही, जैकलीन फडणवीस, रणवीर सिंह, वरुण धवण, श्रद्धा कपुर जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों तक का फोटोशूट कर चुका हैं. उनके कनेक्शन कई राज्यों तक फैल चुके हैं जहां से उन्हें ऑर्डर मिल रहे हैं. उनकी टीम में आज करीब 70 से अधिक लोग काम कर रहे हैं. आज मुंबई में भी मेरा काम चल रहा है. जहां प्री वेडिंग, वेडिंग शूटिंग, विडियोग्राफी, मॉडल शूटिंग, फिल्म शूटिंग, जैसे कई अन्य प्रोजेक्ट पर काम करना होता है.हाली में यशस्वी ने नेहा कक्कड़ के साथ काम किया है.
.
Tags: Bhopal news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 00:01 IST