रवींद्र कुमार/झुंझुनू : झुंझुनू के नजदीकी गांव केसरीपुरा के एक किसान 15 साल से मौसमी व किन्नू की खेती कर रहे हैं जिससे वह अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं, इनका परिवार पिछले 15 साल से यह बागवानी की खेती कर रहा है, जिसमें इन्होंने मौसमी व किन्नू के 2500 पेड़ लगा रखे हैं. यह लगभग 50 बीघा में लगे हुए हैं.
ज्यादा जानकारी देते हुए किसान जयप्रकाश ने बताया कि पहले उनके पिताजी यह खेती करते थे. उसके बाद उन्होंने अभी यह काम संभाल रखा है, वे दो भाई हैं जो मिलकर यह खेती कर रहे हैं. मौसमी और किन्नू दोनों ही अच्छी फसले हैं जिनसे अच्छी खासी पैदावार ली जा सकती है जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किन्नू और मौसमी का एवरेज सामान बैठता है क्योंकि एक पौधे पर किन्नू के फल ज्यादा लगते हैं पर उनका भाव कम रहता है तथा मौसमी के फल कम लगते हैं पर उनका भाव उन्हें अच्छा खासा मिल जाता है.
30 रुपए किलो बिकती है मौसमी
उन्होंने बताया कि उनकी एक पेड़ से एक क्विंटल की लगभग की पैदावार हो जाती है इनके पेड़ उम्र के हिसाब से पैदावार दे रहे हैं. वर्तमान समय में उनके पास मौसमी की दो वैरायटी हैं एक रेड मौसमी है दूसरी चवन्नी छाप मौसमी है. वर्तमान समय में इनकी मौसमी ₹30 किलो के हिसाब से थोक में यह बेच रहे हैं. किन्नू की रेट अभी ₹20 किलो रखी हुई है.उन्होंने बताया कि इतने साल पुराना होने की वजह से आज उन्हें अपनी किन्नू या मौसमी बाजार में बेचने की आवश्यकता नहीं होती है लोग उनके घर से ही यह मौसमी और किन्नू खरीद लेते हैं साथ में ही अपने खेत के पास में ही सड़क पर ठेले लगाकर उनकी मौसमी और किन्नू बेची जाती हैं.
जयप्रकाश ने बताया कि वे 1 साल के लगभग 20 से 22 लख रुपए की किन्नू और मौसमी बेच देते हैं. साथ में उन्होंने बताया कि लोगों को पसंद आने के पीछे सबसे बड़ी प्रमुख वजह यह है कि उनकी द्वारा तैयार की गई मौसमी पूरी तरीके से ऑर्गेनिक होती हैं. इस वजह से लोगों ने उनके घर से ही जाकर खरीद लेते हैं.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 20:45 IST