
अभिषेक बच्चन मंदिर में किए दर्शन पूजन
यह भी बता दें कि फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन वाराणसी पहुंचने पर बुधवार को काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचे और वहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किए। इसके बाद Bholaa फिल्म की शूटिंग करने के लिए चले गए। गुरुवार को अभिनेता अभिषेक बच्चन वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे और मंदिर में पहुंचने के बाद विधि विधान से भगवान हनुमान की पूजा और आराधना किए। करीब 15 मिनट तक संकट मोचन मंदिर में रहने के बाद भी बाहर निकले तो पार्किंग के समीप काफी संख्या में उनके फैंस मौजूद रहे। इस दौरान अभिषेक बच्चन भी अपने फैंस के समीप पहुंचे और उनके चाहने वाले लोग सेल्फी भी लिए।

अजय देवगन ने बेटे के साथ शेयर की फोटो
काशी में फिल्म शूटिंग के से खाली होने के बाद फिल्म अभिनेता एक बोट पर सवार होकर गंगा नदी में पहुंचे। इस दौरान अजय देवगन नाव पर लेते हुए हैं और उनका बेटा युग उनके सीने पर लेटा हुआ है। अजय देवगन ने यह फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। अजय देवगन के फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘युग और मैं, वाराणसी में अपने सुकून के छोटे से पल को खोज रहे हैं’। अजय देवगन द्वारा फोटो शेयर किए जाने के बाद उनके प्रशंसकों द्वारा इंस्टाग्राम पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दी जा रही है।

अजय देवगन के पोस्ट पर अभिषेक ने दी प्रतिक्रिया
फिल्म अभिनेता अजय देवगन द्वारा इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट किए जाने के बाद अभिषेक बच्चन द्वारा उस पर प्रतिक्रिया देते हुए हार्ट इमोजी बनाई गई है। इसके अलावा पिता और बेटे की फोटो देखकर एक यूजर द्वारा लिखा गया है कि ‘एक पुत्र को इससे ज्यादा क्या चाहिए? एक पिता अपने बेटे को छाती से लगा के रखा है, एक पिता की चाहत और एक पुत्र का सुकून’ इसके अलावा एक प्रशंसक द्वारा लिखा गया है कि ‘कितना नसीब वाला बच्चा है, जिसके पिता अजय देवगन हैं’। इसी तरह अन्य प्रशंसकों द्वारा भी कमेंट करके जवाब दिया गया है।

दृश्यम-2 की सफलता के बाद ‘Bholaa’ की तैयारी
मालूम हो कि अजय देवगन कि फिल्म दृश्यम-2 फिर रिलीज होने के बाद दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। दृश्यम-2 की सफलता के बाद अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म Bholaa की शूटिंग के लिए वाराणसी में पहुंचे हैं। इसके पहले भी नवंबर माह से अब तक अजय देवगन तीन बार वाराणसी में आ चुके हैं। वाराणसी के गंगा घाट किनारे और गंगा में नाव पर तथा गलियों और चौराहों पर फिल्म की शूटिंग की जा रही है। फिल्म अभिनेता अजय देवगन के अलावा फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री अमाला पाल भी वाराणसी में आई हुई हैं। ऐसे में जहां भी शूटिंग हो रहा है वहां पर अभिनेता के प्रशंसक भी काफी संख्या में पहुंच जा रहे हैं।