कार सवार ने अचानक खिड़की खोली, स्कूटी सड़क पर गिरी, पीछे से आ रही बस ने छात्र को रौंदा, मौत

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में दर्दनाक सड़क हादसे में दसवीं कक्षा के छात्र ऋषि की मौत हो गई.स्कूटी पर सवार छात्र एक कार सवार की गलती से जान चली गई. बाद में बस ने छात्र को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई. पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

दरअसल, दसवीं कक्षा के दो छात्र स्कूटी पर सवार होकर स्कूल से लौट रहे थे. तभी अचानक सड़क पर खड़ी कार में बैठे सवार ने खिड़की खोल दी. इससे खिड़की से स्कूटी टकरा गई और स्कूटी का संतुलन बिगड़ने से दोनों छात्र नीचे गिर गए. इस दौरान पीछे से आ रही बस के नीचे एक छात्र आ गया और उसकी मौत हो गई.

जांच अधिकारी हिम्मत ने बताया कि पानीपत जीटी रोड पर दमकल विभाग के सामने कार से टकरा कर एक्टिवा सवार दसवीं के दो छात्र सड़क पर गिर गए. इसी बीच पीछे से आ रही प्राइवेट बस का पहिया एक छात्र पर चढ़ गया और उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई. दूसरा छात्र घायल है. दोनों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायल छात्र का इलाज चल रहा है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

जांच अधिकारी ने बताया बस और कार के नंबर नोट कर लिए हैं, लेकिन दोनों के चालक मौके से फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश करने में जुटी है.

निजी स्कूल में पढ़ता था छात्र

भावना चौक निवासी जशनदीप सिंह ने और उसका दोस्त तहसील कैम्प निवासी ऋषि मॉडल टाउन स्थित एक निजी स्कूल में 10 कक्षा में पढ़ते थे. दोनों छात्र हर रोज की तरह एक्टिवा पर सवार होकर मंगलवार सुबह सात बजे घर से स्कूल के लिए निकले थे. 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल से जल्दी छुट्टी हो गई थी. ऋषि के पिता वेद प्रकाश बल्लभगढ़ स्थित मैट्ट्रेस सफारी कंपनी में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं. ऋषि दो भाइयों में छोटा था. उसका बड़ा भाई इशू चंडीगढ़ में पढ़ाई करता है.

Tags: Bus Accident, Haryana News Today, Panipat Latest News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *