‘कार्यक्षमता से ज्यादा योगदान कर रहे हैं दिव्यांग’: एनटीपीसी सिंगरौली में दिव्यांगों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

सोनभद्र38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनभद्र में दिव्यांगों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

दिव्यांग जनों को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक अधिकार के प्रति जागरूक करने एवं दिवयांगता के मुद्दे पर आपसी समझ बढ़ाने और उन्हें गरिमापूर्ण जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से एनटीपीसी सिंगरौली में विश्व दिव्यांग दिवस पर सम्मान पूर्वक समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सभी दिव्यांग कर्मचारीगण का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में दिव्यांग कर्मचारीगण ने अपने विचार रखे एवं एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति समान अवसर, समान अधिकार, सम्मानपूर्ण जीवन एवं सुगम कार्यक्षेत्र प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया।

सोनभद्र में दिव्यांगों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सोनभद्र में दिव्यांगों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

संवेदनशील बनकर ही मुख्यधारा से जुड़ सकते
सम्मान समारोह में एनटीपीसी महाप्रबंधक (प्रचालन) एके सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि दिव्यांगता के प्रति संवेदनशील बनकर ही हम मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं और सबका साथ सबका विकास कर सकते हैं। वहीं, एनटीपीसीए के मुख्य चिकित्सक डा एसके खरे ने कहा कि दिव्यांगजन अपनी कार्य क्षमता से कहीं ज्यादा योगदान दे रहे हैं एवं उनके अध्ययन-अध्यापन के लिए भारत सरकार, राज्य सरकार एवं एनटीपीसी द्वारा भी निरंतर अभिनव प्रयत्न किए जा रहे हैं।

सोनभद्र में दिव्यांगों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सोनभद्र में दिव्यांगों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में दिया व्याख्यान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश कुमार गुजरानिया ने अपनी शुभकामना प्रकट करते हुए दिव्यांग जनों को विलक्षण प्रतिभा एवं आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्तित्व के रूप में निरूपित किया एवं दिव्यांग जनों के सार्थक सुझाव के अनुपालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उसके बाद विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार मिश्रा द्वारा कार्यशाला के माध्यम से 2022 की थीम ‘नाट आल डिसेबिलिटी आर विजिबल’ विषय पर व्याख्यान दिया।

शंकाओं का किया गया समाधान
इसके साथ ही प्रतिभागियों की शंका का समाधान किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी दिव्यांग जनों को उपहार प्रदान किया गया एवं रजनीश कुमार खेतान द्वारा सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं संचालन ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *