रिपोर्ट- सिद्धांत राज
मुंगेर: सदर अस्पताल में भी अब कैंसर रोग की जांच हो सकेगी. इसके लिए अस्पताल में अलग से स्क्रीनिंग सेंटर बनाए गए हैं. होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की ओर से सदर अस्पताल परिसर में हीं कैंसर रोग की जांच के लिए स्क्रीनिंग यूनिट स्थापित की जाएगी. जिससे जिलेभर के लोगों को काफी मदद मिलेगी. यहां कैंसर मरीजों में पहला स्टेज डिक्टेट होते ही उनका उपचार भी हायर सेंटर के चिकित्सकों की सलाह पर संभव हो पाएगा. सदर अस्पताल में पहले से चल रहे जांच केंद्र को ही कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है. वहीं, स्क्रीनिंग सेंटर के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की टीम जांच पड़ताल और उसकी पूरी सेटअप कराने पहुंची है.
जिले के सभी एसडीएच और पीएससी अस्पताल में होगी जांच
सदर अस्पताल के चिकित्सक के. रंजन ने बताया कि अस्पताल के जीओपीडी में केंसर स्क्रीनिंग सेंटर बनाया जा रहा है. स्क्रीनिंग सेंटर खुल जाने के बाद पीड़ित मरीजों का सैंपल एकत्रित किया जाएगा. कैंसर की जांच में लगने वाले उपकरणों को जल्द इंस्टॉल किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि टीम न केवल मुंगेर बल्कि आस-पास के अन्य प्रखंडों के भी सीएचसी और पीएचसी में भी जाकर कैंसर के मरीजों का स्क्रीनिंग करेगी.
अर्ली डिटेक्शन से अर्ली ट्रीटमेंट हो पाएगा संभव
चिकित्सक के. रंजन ने बताया कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की ओर से जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाने सेकैंसर के मरीजों का अर्ली डिटेक्शन और अर्ली ट्रीटमेंट संभव हो पाएगा. उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान यदि कोई मरीज कैंसर से पीड़ित पाया जाता है, उसी समय पहले स्टेज में ही होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, पीएमसीएच या आईजीआईएमएस रेफर किया जाएगा. ताकि उन मरीजों को सही समय पर हायर सेंटर का इलाज मिल सके.
सदर अस्पताल के जीओपीडी में खुला है स्क्रीनिंग सेंटर
मुंगेर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. पीएम सहाय ने बताया कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की टीम अब मुंगेर में कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग करेगी. जिसके लिए अभी सदर अस्पताल के जीओपीडी में स्क्रीनिंग सेंटर खोला गया है. उन्होंने बताया कि कैंसर का पहले स्टेज में डिटेक्शन के बाद उसका समुचित इलाज संभव हो पाएगा. सीएस ने आगे बताया कि कई बार ऐसा होता है कि मरीजों को इसकी जानकारी अंतिम स्टेज में मिलती है. जिससे उनका सही इलाज नहीं हो पाता है.
अब मुंगेर में स्क्रीनिंग की सुविधा आरंभ होने से मरीजों को इसका काफी लाभ मिलेगा. कैंसर के पहले स्टेज में डिटेक्शन के बाद उसका समुचित इलाज संभव हो पाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Munger news
FIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 19:17 IST