कानपुर कपड़ा मार्केट आग: 48 घंटे बाद NDRF ने संभाला मोर्चा, अब तक 700 से अधिक दुकानें खाक, 10 अरब का नुकसान

हाइलाइट्स

एआर टॉवर में लगी भीषण आग 48 घंटे बाद भी धधक रही है
जिसके बाद शनिवार को एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला

कानपुर. यूपी के कानपुर स्थित बासमंडी हमराज मार्केट के बगल में एआर टॉवर में लगी भीषण आग 48 घंटे बाद भी धधक रही है. जिसके बाद शनिवार को एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला. जिसके बाद कहा जा रहा है कि अब आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सकेगा. एनडीआरएफ के जवान कटर की सहायता से  कपड़ा मार्केट के अंदर घुसे हैं. दुकानों का शटर तोड़कर आग बुझाने का किया प्रयास जा रहा है.

बता दें कि 48 घंटे पहले कानपुर के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में आग लगी थी. अब तक 700 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो चुकी हैं. और अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 10 अरब से अधिक का नुकसान हुआ है. कानपुर पुलिस, फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

अखिलेश यादव ने कारोबारियों को राहत दें की उठाई मांग
उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर अग्निकांड की जानकारी लेने बासमंडी इलाके में पहुंचे और प्रभावित कारोबारियों के साथ बातचीत की. उन्होंने चीफ फायर ऑफिसर दीपक कुमार को बुलाकर जानकारी जुटाई कि आखिरकार आग और धुएं पर अब तक काबू क्यों नहीं पाया जा सका. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर देखने को मिल रही है. सरकार को तुरंत कारोबारियों को बड़ी राहत देनी चाहिए. यहां पर ₹3000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होता था. ऐसे में सरकार को फौरी राहत देते हुए इन कारोबारियों के लिए पहले जगह उपलब्ध कराने का काम करना होगा और फिर तमाम प्रयत्न करते हुए बड़ी राहत देनी होगी.

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Kanpur news, UP latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *