कोरिया. छत्तीसगढ़ की बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर साल 2023 के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार भी प्रदेश में दो चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं. बैकुंठपुर सीट पर किस पार्टी को जीत मिलेगी या किसके हिस्से में पराजय आएगा, इसका पता 3 दिसंबर को मतगणना के बाद चलेगा.
बहरहाल, बैकुंठपुर विधानसभा सीट के सियासी समीकरण की बात करें, तो यहां साल 2018 के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिला था. इस साल भी इन्हीं दोनों दलों के बीच चुनावी लड़ाई होगी. देखना रोचक होगा कि बाजी किसके हाथ आती है.
साल 2018 के चुनाव में बैकुंठपुर सीट से कांग्रेस पार्टी विजयी घोषित की गई थी. भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था. कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सिंहदेव ने भाजपा के उम्मीदवार भैयालाल रजवाड़े को हरा दिया था. कांग्रेस को 48885 वोट मिले थे. वहीं भाजपा के हिस्से में 43546 मत आए थे.
.
Tags: Chhattisgarh Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 02:02 IST