कल से महंगे मिलेंगे हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर: कंपनी ने सिलेक्टेड मॉडलों की कीमत में 1% बढ़ोतरी की, बढ़ती इनपुट कॉस्ट बनी वजह

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर खरीदने के लिए कल से आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी, क्योंकि कल से इनकी कीमतों में इजाफा होने वाला है।

कंपनी ने हाल ही में अपनी बाइक और स्कूटर के कुछ मॉडलों की कीमत में 1% की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। हालांकि, गाड़ियों के नाम नहीं बताए गए हैं, जिनकी कीमतें बढ़ाई गई हैं।

लगातार बढ़ती इनपुट कॉस्ट प्रमुख वजह
कंपनी ने इस बढ़ोतरी के लिए कई कारण बताए हैं। इनमें लगातार बढ़ती इनपुट कॉस्ट प्रमुख वजह है। इसके अलावा कच्चे माल और लॉजिस्टिक्स की लागत, प्रोडक्ट कॉम्पिटिटिवनेस, पॉजिशनिंग, मार्जिन और मार्केट शेयर को भी कीमत बढ़ाने का कारण बताया है।

इस साल तीसरी बार बढ़े दाम
हीरो ने इस साल तीसरी बार अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की है। इससे पहले मार्च में नए एमिशन नॉर्म्स के कारण मोटरसाइकिल और स्कूटर के अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद जुलाई में गाड़ियों के दाम 1.5% बढ़ाए गए थे।

अलग-अलग मॉडल के अनुसार बढ़ेंगी कीमतें
हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि कीमतें अलग-अलग मॉडल और मार्केट के आधार पर तय की जाएंगी। मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमत में बढ़ोत्तरी कंपनी की ओर से समय-समय की जा रही मूल्य समीक्षा का हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि वह ग्राहकों पर इसका असर कम करने के लिए फाइनेंस के नए ऑफर जारी करेगी।

कंपनी की सेल्स में 3% की ग्रोथ
हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर-2023 में 3% की ग्रोथ हासिल की है। इस दौरान कंपनी ने 5,36,499 गाड़ियों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 5,19,980 यूनिट्स बेचे थे।

हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर-2023 में 4,94,270 मोटरसाइकिल और 42,229 स्कूटर बेचे, जबकि पिछले साल इसी दौरान 4,80,237 मोटरसाइकिल और 39,743 स्कूटर बेचे गए थे।

कंपनी की सितंबर-2023 में डोमेस्टिक सेल्स 5,19,789 यूनिट और एक्सपोर्ट 16,710 यूनिट रहा, जबकि पिछले साल सितंबर 2022 में डोमेस्टिक सेल्स 5,07,690 और एक्सपोर्ट 12,290 यूनिट था।

ये भी पढ़ें
हीरो मोटोकॉर्प ने करिज्मा XMR की कीमत बढ़ाई:एक अक्टूबर से ₹7000 मंहगी मिलेगी बाइक, 32.8 kmpl के माइलेज का दावा

हीरो मोटोकॉर्प ने आज (25 सितंबर) से अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक करिज्मा XMR की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि हीरो करिज्मा की कीमतों में 7 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत एक अक्टूबर से लागू होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *