जांजगीर चांपा- लखेश्वर यादव. छत्तीसगढ़ सरकार सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, जैसी विकास का कितना भी दावा पेश करे ले लेकिन आज भी विकास के नाम पर जनता दर-दर भटकने को मजबूर है. अब आमाकोनी ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने सक्ती कलेक्टर को सड़क की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपकर ठान लिया है कि अब “सड़क नहीं तो वोट नहीं”. विधानसभा चुनाव तक सड़क नहीं बनी तो ग्रामवासी चुनाव का बहिष्कार करेंगे .
सक्ति जिले के जैजैपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के आमाकोनी ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने लगातार शासन प्रशासन को कूटराबोर से आमाकोनी पंचायत तक सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर अवगत करा रहे है. पहले भी मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अवगत करा चुके है. जिला प्रशासन भी ग्रामीणों की समस्या को दूर करने में असफल साबित हो रहा है.
आमाकोनी के सरपंच परदेशी खूंटे ने बताया कि कूटराबोर से आमाकोनी की सड़क बहुत ही खराब है. इस रास्ते में धान खरीदी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, आश्रम, मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल संचालित है. जिससे आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग इस सड़क से आवागमन करते हैं. सड़क की मरम्मत नहीं हो सकती. जिससे नाराज सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जाकर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर सड़क मरम्मत कार्य को लेकर आवेदन दिया है.
साथ ही आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बताया कि जैजैपुर जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आमाकोनी के सरपंच, पंच सहित समस्त ग्रामवासीयों ने आमाकोनी से कुटराबोड़ तक सड़क मरम्मत करवाने एवं डब्लू.बी.एम. सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में जनदर्शन पहुंचे हुए थे.
कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारी को तत्काल आमाकोनी से कुटराबोर तक डब्लू.बी.एम सड़क निर्माण स्वीकृत करने निर्देश दिये है.
.
Tags: Assembly Elections 2023, Chhattisgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 15:12 IST