जानकारी देते हुए बिछुआ पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले चाचा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 16 साल तीन माह की भतीजी गत 30 अगस्त से संदिग्ध रुप से लापता है। इसके बाद चाचा ने अपने भाई पर संदेह भी जताया था, जिसके बाद बिछुआ पुलिस ने गुमशुदा का मामला दर्ज कर तलाश शुरु की थी और तब से ही गायब पिता की तलाश शुरु की थी। बीते दिन पिता गांव में घूमते हुए मिला तो पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद सारा मामला खुलकर सामने आ गया।
पुलिस ने पिता की निशानदेही पर उमरानाला के गोरेघाट रेल्वे ट्रेक के समीप से इस नाबालिग का शव बरामद कर लिया है जिसकी पिता ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव को झाडिय़ों में फेंक दिया था। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है, जबकि प्रकरण में हत्या, अपहरण और पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया जाएगा।
नशे में किया था शोषण
बेटी के गायब होने की शिकायत पुलिस को चाचा ने की थी, इसके बाद से पुलिस बेटी और उसके पिता की तलाश में थी। इसी दौरान पिता गांव में घूमता हुआ मिला तो उसके पकडक़र पुलिस ने पूछताछ की, जिसके बाद सारा मामला खुल गया। पिता ने बताया कि एक बार नशे में उसने बेटी के साथ बलात्कार कर दिया था, जिसके चलते वो गर्भवती हो गई। इसी वजह से तीस अगस्त को वो बेटी को दूसरी पत्नी के घर चलने की बात कहकर गोरेघाट रेल्वे स्टेशन ले गया और यहां गला घोंटकर हत्या कर शव को झाडिय़ों में फेंककर पत्नी के यहां चला गया था।
पहली पत्नी की बेटी थी मृतिका
बिछुआ के गांव में रहने वाले इस कलयुगी पिता ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में ये बात सामने आई है कि मृतिका आरोपी की पहली पत्नी की बेटी है। दरअसल पहली पत्नी से उसे दो बेटियां एवं एक बेटा है, लेकिन पत्नी की मौत के बाद उसने गोरघाट गाडरवाड़ा की महिला से विवाह कर लिया था। पिछले कुछ दिनों से उसकी ये पत्नी मायके में आकर रह रही है, इसी से मिलाने की बात कहकर पिता अपनी इस बेटी को यहां लेकर आया और हत्या कर शव को फेंककर गायब हो गया था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।