कमलनाथ पहले से ही पत्‍थरों की बात कह रहे थे… जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव को लेकर शिवराज ने लगाया आरोप

नीमच: मध्‍य प्रदेश के नीमच जिले के रामपुरा नगर में निकल रही बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर चैनपूरा और बस्सी बुज के बीच मंगलवार रात कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। इस हमले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ को पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही है।

कमलनाथ पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ पर नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्‍होंने कहा कि वे पहले से ही पत्थरों की बात कह रहे थे, ये अनेकों संदेह पैदा करता है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ कांग्रेस को इतना कहना चाहता हूं, इस तरह के जो हथकंडे वह अपना रहे हैं उससे उन्हें सफलता नहीं मिलेगी।

सीएम शिवराज ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमतों से चुनाव जीतेगी। आगे उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीति शालीन रही हैं इस तरह के हथकंडे वो ना अपनाए। वहीं, इंडिया और भारत के विवाद पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत पहले से ही भारत था और हमेशा भारत ही रहेगा।

मोहब्बत की दुकान में भी मिलता है नफरतों का सामान… सिंधिया ने कांग्रेस पर कसा तंज, उमा भारती को लेकर क्‍या बोले महाराज?

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *