कभी मुंडन तो कभी काले कपड़े पहन पटवारी जता रहे हैं विरोध

शादाब चौधरी/मंदसौर. लंबित मांगों के निराकरण नहीं होने पर मध्य प्रदेश सहित समूचे अंचल के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. 23 अगस्त से सामूहिक अवकाश पर चल रहे पटवारी ने 28 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है. पटवारी नवाचार करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, कभी मुंडन करवा रहे हैं तो कभी काले कपड़े पहन कर विरोध जता रहे हैं.

28 अगस्त से जारी है 330 पटवारियों की हड़ताल
दरअसल पटवारी लंबित मांगों के समाधान नहीं होने से परेशान हैं. पटवारी के हड़ताल पर चले जाने से राजस्व संबंधित काम में बाधा उतपन्न हो रही है, साथ ही मांगों के निराकरण नहीं होने पर मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने 26 अगस्त को भोपाल में तिरंगा रैली निकालकर विरोध दर्ज करवाया था, उसके बाद जिले के 330 पटवारीयों ने 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी है. पटवारीयों ने तहसीलदार कार्यालय में रिकॉर्ड बस्ता भी जमा कर दिया है. पटवारी चरणबद्ध तरीके से 23 अगस्त से ही सामूहिक अवकाश पर चल रहे थे, ऐसे में पिछले 9 दिनों से राजस्व संबंधित कार्य ठप पड़ा है.

मुंडन और काले कपड़े पहन किया विरोध प्रदर्शन
शुक्रवार को जिले के दो पटवारीयों ने मुंडन करवा कर विरोध दर्ज करवाया था, तो शनिवार को पटवारी काली ड्रेस पहन कर कोर्ट परिसर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

यह है मुख्य मांग
पटवारी संघ के पदाधिकारी के मुताबिक, पटवारीयों की पांच सूत्री मांगों में ग्रेड पे 2800 किए जाने के साथ ही पदोन्नति, ग्रह भाड़ा, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी भत्ता बढ़ाने की मांग प्रमुख हैं. पटवारी चंद्रकांत गहलोत ने बताया कि 18 अगस्त को मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें 2800 ग्रेड पे और वेतन बढ़ाने की मांग रखी गई थी. उसके बाद, 23 अगस्त से 28 अगस्त तक, पटवारी संघ के सदस्य सामूहिक अवकाश पर थे, लेकिन उनकी मांगों का कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. 28 अगस्त से पटवारियों की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है, और इस  हड़ताल को आज 5 दिन पूरे हो गए हैं. पटवारी संघ के सदस्यों की ओर से नवाचार किया जा रहा है. कल शामगढ़ के दो पटवारीयों ने मुंडन करवाया था, और आज सीतामऊ और सुवासरा के पटवारीयों द्वारा काले कपड़े पहनकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. सरकार तक पटवारीयों की मांगों को पूरा नहीं करने पर यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news, Mandsaur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *