आदित्य कृष्ण/अमेठी. पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों में उड़ान होती है मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. उत्तर प्रदेश का अमेठी जिला आज महिलाओं का आत्मनिर्भर जिला बनता चला जा रहा है. महिलाएं यहां पर अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर कार्य करके अपनी पहचान एक सफल महिला के रूप में स्थापित कर रही है.
अमेठी में एक समूह के अंतर्गत एक महिला संजू देवी ने ना सिर्फ अन्य महिलाओं को रोजगार दिया है बल्कि उन्होंने खुद भी रोजगार की मुहिम को आगे बढ़ते हुए आज अपनी पहचान जनपद के साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बनाई है. आज व्यवसाय से संजू देवी काफी खुश हैं और उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है.
अन्य महिलाओं को दिया रोजगार
संजू देवी एक जनपद एक उत्पाद के तहत कई समान बनाती हैं. करीब 4 वर्षों पहले वे स्वामी सहायता समूह में जुड़ी समूह में जोड़ने के बाद उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला जिसके बाद उन्होंने मूंज के अंतर्गत डोली, डलिया, टोकरी, कुर्सी, मेज, पायदान, पेन बॉक्स जैसे तमाम सामान तैयार करके आज अच्छा खासा मुनाफा कमा रही है. संजू देवी की पहचान पहले जनपद स्तर पर ही थी लेकिन धीरे-धीरे जब उन्होंने अपने सामानों को बाहर भेजना शुरू किया तो उनकी बिक्री अब ऑनलाइन भी शुरू हो गई और लोग उन्हें ऑनलाइन ऑर्डर देखकर उनके सामान अपने घर पर तक मंगा लेते हैं.
महिला का आत्मनिर्भर होना जरूरी
संजू देवी ने बताया कि जीवन में रोजगार का सबसे बड़ा महत्व है बिना रोजगार और पैसे के जीवन का कोई मोल नहीं है. हर महिला को स्वावलंबी बनना चाहिए और रोजगार महिला के पास होना आवश्यक होना चाहिए. जब हमारे पास रोजगार नहीं था तो हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. हमें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी लेकिन आज हमने अपने साथ अन्य महिलाओं को रोजगार से जोड़ा है. इसके साथ ही में खुद भी अच्छा खासा मुनाफा कमा रही हूं.
.
Tags: Amethi news, Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 21:51 IST