कभी कम्प्यूटर बाबा तो कभी कमलनाथ के साथ दिखी राहुल गांधी की जुगलबंदी, बीजेपी ने कहा- बस मिर्ची की कमी है


भोपाल:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्यप्रदेश में है। राहुल गांधी एमपी में 11वें दिन की यात्रा आगर-मालवा जिले में कर रहे हैं। यात्रा के दौरान राहुल गांधी का एक फोटो सामने आया है। इस फोटो में उनके साथ मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में राहुल गांधी कमलनाथ का हाथ पकड़े हुए हैं जिसके बाद कमलनाथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में राहुल और कमलनाथ की जुगलबंदी देखने लायक है। वहीं, एक फोटो में कम्प्यूटर बाबा और दिग्विजय सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” के 11वें दिन कम्प्यूटर बाबा भी शामिल हुए है। बता दें कि कांग्रेस सरकार के समय कम्प्यूटर बाबा काफी एक्टिव थे। दिग्विजय सिंह और कम्प्यूटर बाबा के अच्छे रिश्ते हैं।

कमलनाथ सरकार में मिला था राज्यमंत्री का दर्जा
2018 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कम्प्यूटर बाबा का कद बढ़ गा था। कमलनाथ ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। बता दें कि राहुल की इस यात्रा के जरिए मध्यप्रदेश कांग्रेस यह मैसेज देने की कोशिश कर रही है कि कांग्रेस में एकजुटता है।

Untitled design - 2022-12-03T152914.512

कम्प्यूटर बाबा के इस यात्रा में शामिल होने पर बीजेपी ने हमला बोला है। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नरेन्द्र सलूजा ने कहा- कन्हैया कुमार,स्वरा भास्कर के बाद अब भारत जोड़ो यात्रा में कंप्यूटर बाबा….? ये कैसी जोड़ो यात्रा.. जो बाबा गौशाला की ज़मीन व सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़े व अन्य मामलों में जेल रहकर आये हो, वो आज साथ कदम ताल कर रहे हैं। बस अब मिर्ची बाबा की कमी है , जेल से छूटकर वो भी साथ दिखेंगे।

अलग-अलग अंदाज में दिखे राहुल
मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 10 दिन पूरे हो गए हैं। इस दौरान राहुल गांधी को नए अंदाज में देखा गया है। कभी उन्होंने बुलेट चलाई तो कभी पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे। राहुल गांधी ने ऐसा बच्चों के साथ भी मुलाकात कर उनसे चर्चा की। राहुल गांधी ने उज्जैन में एक सभा को भी संबोधित किया था।
इसे भी पढ़ें-
राहुल के साथ एमपी में चल रही ये दिग्गज जोड़ियां: कोई राजा तो कोई युवराज, रानी भी हुईं शामिल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *