कबीर मंदिर में मनाया गया सदगुरु मां ज्ञान का 52वां जन्मोत्सव,महिलाओं ने किया

प्रदीप वर्मा/गिरिडीह. गिरिडीह के सिरसिया स्थित कबीर ज्ञान मंदिर में सदगुरू मां ज्ञान का 52वां जन्मोत्सव मनाया गया है. इस दौरान खास बात यह रही कि 400 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया. इनमें ज्यादातर महिलाओं ने रक्तदान किया है. अनुमान के अनुसार 300 महिलाओं ने ब्लड डोनेट किया.बता दें कि कल तीज का निर्जला व्रत के बाद आज पारण कर महिलाएं बढ़-चढ़कर रक्तदान अभियान में भाग ली. संग्रहित ब्लड को सदर अस्पताल में जमा कराया गया. जहां से जरूरतमंदों से दिया जाएगा.

तीज के पारण के बाद रक्तदान करती पारसनाथ मधुबन के रेनू सेठ ने बताया कि रक्तदान महादान है. व पिछले 8 सालों से रक्तदान कर रही है. ऐसा कर उन्हें काफी अच्छा लगता है. सदगुरू मां ज्ञान के जन्मोत्सव पर हर साल रक्तदान करती है. वहीं, चकरदहा से आई गीता देवी ने भी रक्तदान अभियान में भाग लिया. उन्होंने कहा कि मेरा रक्त किसी के काम आए इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. रक्तदान करने से खुद का सेहत भी ठीक रहता है.

300 महिलाओं ने किया ब्लड डोनेट
सदगुरु मां ज्ञान के 52वां जन्मोत्सव में गिरिडीह के डीसी नमन प्रीयश लकड़ा भी शामिल हुए. सदगुरु के द्वारा लिखी की किताब उन्हें भेंट किया गया. इधर सदगुरु ने अपने दिव्य उद्बोधन सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. मां ज्ञान ने अमृत, कबीर साखी ज्ञान, अध्यात्म का मार्ग, विद्यार्थियों के लिए सफलता सूत्र, एकाग्र मन, गुरु के पुकार, विजक टीका, चिंता क्यों आदि विषय पर लोगों को संबोधित किया.

Tags: Giridih news, Jharkhand news, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *