घर का, ऑफिस का या किसी काम का कोई सामान जब खराब हो जाए तो हम उसे कबाड़ कहकर कूड़े में फेंक देते हैं. आमतौर पर कबाड़ हम सबके लिए एक बड़ी समस्या है, लेकिन अगर आपके घर के सामने आकर कोई कहे कि अपने घर का कबाड़ हमें दे दीजिए हम इस कबाड़ से बुजुर्गों, बच्चों और गरीबों की मदद करेंगे तो शायद आप चौंक जाएंगे. लेकिन इंदौर के कुशवाहा नगर में ऐसा वाकई में होता है.
इंदौर के कुशवाहा नगर में सोनू व्यास अपनी एक संस्था चलाते हैं जिसका नाम है नमो नमः जन सेवा समिति. यह संस्था अपने आप में अनोखी और एकमात्र है जो कबाड़ से जुगाड़ का काम करती है. शहर के गली मोहल्लों से एक ई रिक्शा और बाइक के माध्यम से सोनू व्यास और उनकी टीम कबाड़ इकट्ठा करती है. उस कबाड़ के बेचने के बाद जो भी रुपए मिलते हैं, उन रुपयों से संस्था वृद्धाश्रम चलाते हैं. इसके अलावा गरीब विद्यार्थियों में किताबें वितरण करना हो, अक्षम लोगों का को कपड़े बांटने हो या गरीब लोगों के साथ दिवाली और होली जैसे त्यौहार मनाने हो, यह सभी काम कबाड़ बेचकर प्राप्त रुपयों से होते हैं.
नमो नमः जन सेवा समिति के संस्थापक सोनू व्यास ने बताया कि 2013 में नमो नमः की स्थापना हुई. कबाड़ से जुगाड़ के उद्देश्य को लेकर इस सेवा कार्य का प्रारंभ किया गया. घर-घर से रद्दी अखबार, प्लास्टिक, पुरानी किताबों को दान में लिया जाता है और इस कबाड़ को बेचकर जो भी धनराशि प्राप्त होती है उससे समाज सेवा कार्य की जुगाड़ की जाती है. अभी तक संगठन द्वारा विद्यादान, रक्तदान, अन्नदान, वस्त्रदान, पर्यावरण संरक्षण और वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है.
संगठन द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम वर्तमान में किराए के चद्दर के घर में चल रहा है. पिछले 9 वर्षों से सेवाएं भी स्थाई व्यवस्था ना होने के कारण किराए के कार्यालय से ही संचालित हो रही थी. उन्होंने बताया कि नमो नमः की सेवाओं का स्रोत जनसहयोग है. जन सहयोग से कबाड़, आश्रम हेतु राशन और आर्थिक सहयोग प्राप्त होता है. इसलिये वृद्धजनों के आश्रय के लिए जनसहयोग अभियान प्रारंभ किया गया है. अगर आप भी कबाड़ देकर मदद करना चाहते हैं तो इस नंबर:- 91 81092 10718 पर संपर्क कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 15:56 IST