ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के द्वारा खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलो झारखंड के तहत आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कोडरमा कबड्डी की टीम ने इतिहास रचा है. राज्य स्तर की प्रतियोगिता में बालक वर्ग ने प्रथम स्थान तो वहीं बालिका वर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.
रांची में आयोजित इस प्रतियोगिता में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों की टीम ने कोडरमा का प्रतिनिधित्व करते हुए गढ़वा जिला की कबड्डी टीम को पराजित कर प्रतियोगिता में पूरे झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरी तरफ खेलो झारखंड के तहत आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता में कोडरमा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
कोडरमा कबड्डी बालिका टीम सेमीफाइनल में पलामू की टीम को पराजित कर फाइनल में पहुंची थी, जहां टीम का मुकाबला रांची की बालिका कबड्डी टीम से हुआ. इसमें रांची की टीम राज्य भर में प्रथम स्थान पर रही. वहीं कोडरमा की टीम इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रनर अप बनी.
खिलाड़ियों को मेडल और टीम को शील्ड
बालक वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चैंपियन बनने पर सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल और टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. वहीं बालिका वर्ग की टीम को रनर अप बनने पर सभी खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया.
गोल्ड मेडल जीतने वाले गौतम के पिता हैं पेंटर
कोडरमा जिला बालक वर्ग कबड्डी टीम में शामिल खिलाड़ी महाराणा प्रताप चौक के समीप निवासी गौतम कुमार के पिता हरिहर ठाकुर पेंटर का काम करते हैं. गौतम ने बताया कि आर्थिक परेशानियों के बावजूद कभी भी उनके परिजनों ने उन्हें खेल से वंचित नहीं किया. पढ़ाई के साथ खेलकूद की गतिविधियों में उनका परिवार उन्हें काफी सपोर्ट करता है. टीम के राज्य स्तर पर चैंपियन बनने और सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल मिलने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है.
सिल्वर मेडल जीतने वाली दिव्या के पिता मछली विक्रेता
वहीं बालिका वर्ग की कबड्डी खिलाड़ी दिव्या साहनी के पिता लल्लू साहनी मछली विक्रेता हैं. सिल्वर मेडल जीतने के बाद सीएच हाई स्कूल की छात्रा दिव्या ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होने के बावजूद उनके माता-पिता उन्हें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देते. पढ़ाई के साथ खेल के प्रति भी माता-पिता का पूरा साथ मिलता है. स्कूल स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन जिला स्तर की टीम में हुआ था. दिव्या ने बताया कि कबड्डी की प्रैक्टिस वह एक वर्ष से कर रही है. पूरे टीम के सहयोग से कोडरमा जिला कबड्डी की टीम ने राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल और ट्रॉफी जीती.
कबड्डी बालक टीम
कोडरमा कबड्डी बालक टीम में कैप्टन बिट्टू कुमार, गौतम कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, नवाज दिलशान, सागर कुमार, नयन राज, सौरव कुमार, रुद्रा सिंह, सतीश कुमार और क्रिशू कुमार शामिल थे.
कबड्डी बालिका टीम
कोडरमा बालिका कबड्डी टीम में दिव्या साहनी, डोली कुमारी, प्रियांशु कुमारी, राखी कुमारी, गुड़िया कुमारी, पूनम कुमारी, महिमा कुमारी, रुबी कुमारी, सुमन कुमारी और मानसी कुमारी शामिल थे.
.
Tags: Kodarma news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 23:12 IST