कथावाचक शिवाकांत को सिर तन से जुदा करने की धमकी: बोले…मैं जब घर से बाहर निकलता हूं तो मेरा संदिग्ध गाड़ियां करती हैं पीछा, परिवार को जान का खतरा

कानपुर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कथा वाचक शिवाकांत जी महाराज। - Dainik Bhaskar

कथा वाचक शिवाकांत जी महाराज।

कानपुर के चर्चित कथा वाचक शिवाकांत जी महाराज को सोशल मीडिया के जरिए सिर तन से जुदा करने और कब्र में दफन करने की धमकी मिली है। शिवाकांत का कहना है कि वह जब घर से निकलते हैं तो संदिग्ध गाड़ियां उनका पीछा करती हैं। उन्हें और परिवार को जान का खतरा है। कल्याणपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिवाकांत महाराज ने पुलिस से की सुरक्षा की मांग

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कान्हा श्याम रेजीडेंस में रहने वाले आचार्य शिवाकांत जी महाराज ने बताया कि वह देश-विदेश में सनातन को लेकर प्रचार-प्रसार और कथा करते हैं। अभी 16 दिन के कनाडा प्रवास के बाद कानपुर लौटे हैं। इससे हिन्दुओं के साथ ही मुस्लिम और दूसरे धर्म के लोग भी प्रभावित होकर सनातन से जुड़ रहे हैं। यह बात दूसरे समुदाय के लोगों को खटक रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें दूसरे समुदाय के लोग गालियां दे रहे हैं। इतना ही नहीं सिर तन से जुदा करने और कब्र में खोदकर गाड़ने की धमकी दी है।

इतना ही नहीं जब भी वह घर से बाहर निकलते हैं तो संदिग्ध लोगों की गाड़ियां उनका पीछा करती हैं। उन्होंने अपने और परिवार पर जान का खतरा बताया है। यह भी कहा कि सुरक्षा नहीं होने के चलते वह कई जगह जा नहीं पाते हैं। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि शिवाकांत महाराज की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले व्यक्ति का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *