सत्यम कुमार/ भागलपुर. खेत और खेती दोनों का ट्रेंड बदल रहा है. लोग अब सीजन में ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. भागलपुर में भी एक ऐसे ही किसान हैं जो भागलपुर कतरनी धान, मक्का व गेहूं की खेती को छोड़ भिंडी की बागवानी कर रहे हैं.पारंपरिक खेती से अच्छा इसमें मुनाफा भी कमा रहे हैं. भागलपुर के नाथनगर प्रखंड के किसान साधो मंडल ने बताया कि गेहूं-मक्के की खेती छोड़ कर सब्जी की खेती शुरू की. इसमें वह अभी डबल मुनाफा कमा रहे हैं.
हरी सब्जी की खेती काफी फायदेमंद है. अगर भिंडी की बात करें तो 30 से 35 रुपया किलो बाजार में मिल रही है. साधो मंडल ने बताया कि कम लागत में भिंडी अच्छा मुनाफा दे देती है. कभी-कभी 10 से 12 रुपया किलो बिकता है. लेकिन अभी 20 से 25 रुपया किलो बाजार में बिक जा रहा है. भिंडी एक दिन छोड़कर एक दिन तोड़ते हैं. उन्होंने बताया कि लगभग एक बीघे की खेती में 10 हजार की लागत आती है. एक बार तोड़ने पर 12 से 13 हजार रुपया की बचत हो जाती है. कुल मिलाकर तीन माह में 50 हजार की बचत हो जाती है. लेकिन अगर गेहूं की खेती करते हैं तो साल भर में 50 हजार बचना मुश्किल होगा. इसलिए सब्जी की खेती में अच्छा मुनाफा है.
हाइब्रिड भिंडी की खेती दिलाता है मुनाफा
किसान ने बताया कि हाइब्रिड भिंडी मुनाफे की खेती है. इसका फसल देखने में एक बराबर होता है.इसलिए इसका दाम भी बाजार में अच्छा मिल जाता है. लेकिन सब्जी के खेती में एक समस्या आती है कि बाजार थोड़ा सा दूर मिलता है. अपने से बाजार जाकर बेचना पड़ता है. इसलिए थोड़ी सी मुश्किल होती है. नहीं तो इससे अच्छा मुनाफा किसी चीज में नहीं है.
.
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 13:59 IST