कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करने के बाद बना साइबर ठग, कारनामे हैरान कर देंगे

ब्यूरो रिपोर्ट/फरीदाबाद: डोमिनोज और बर्गर किंग जैसे मल्टी ब्रांड की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने लोगों से 39 लाख रुपये की ठगी की है. दोनों के कब्जे से 70 डेबिट कार्ड, कई मोबाइल, एक लैपटॉप और 2 लाख 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं. हालांकि, इस ठगी का मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

फरीदाबाद की डीसीपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों में से एक 21 वर्षीय युवा कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर चुका है. इन दोनों ने फरीदाबाद के दो लोगों से डोमिनोज और बर्गर किंग जैसे बड़े मल्टी ब्रांड शोरूमों की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर 39 लख रुपए की ठगी की है. बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे डोमिनोज और बर्गर किंग जैसे बड़े मल्टी ब्रांड शोरूमों की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. इसका पूरा प्रोसेस ऑनलाइन तरीके से किया जाता था, जिससे सामने वाले को जरा भी संदेह नहीं होता था. जब पीड़ित के पैसे आरोपियों के पास पहुंच जाते तो आरोपी अपने फोन बंद कर फरार हो जाते थे.

फर्जी वेबसाइट बनाकर की ठगी
पुलिस ने बताया कि ठगी का तरीका शातिराना था. लोगों को ठगी की भनक न लगे इसके लिए बकायदा मल्टी ब्रांड शोरूम के नाम से फर्जी वेबसाइट भी तैयार की गई थी, जिसके जरिए आरोपी किसी भी बड़े व्यापारी को अपना शिकार बना लेते थे. फिलहाल दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं. इनके पास से 70 डेबिट कार्ड, कई मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 2 लाख 20 हज़ार रुपये की नकदी बरामद की गई है. हालांकि, ठगी का ये गिरोह चलाने वाला मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है.

Tags: Cyber Crime News, Faridabad News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *