औरैया31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भाजपा युवा मोर्चा औरैया जनपद की टीम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 73वें जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर लगाया गया। जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर के नेतृत्व में सीएचसी दिबियापुर परिसर में लगाये गये रक्तदान शिविर में 77 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान और पुण्य कार्य नहीं है।
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए 1 यूनिट स्वयं रक्तदान कर समाज सेवा का भाव दिखाया, जिसमें पुलिस कप्तान ने अपना सर्वप्रथम ब्लड टेस्ट कराकर समाज सेवा के लिए अपना रक्त दान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता व्यक्ति नहीं विचार के लिए काम करते हैं। ऐसा भाव हमारे मन में होना चाहिए।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता भाजपा संगठन को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करेंगे तो निश्चित ही हमारा संगठन मजबूती की ओर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा रक्तदान ही महादान है, जो मानव व्यक्ति के जीवन को बचा सकता है। इस मौके पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
ये लोग रहे मौजूद
शिविर में प्रमुख रूप से जिला प्रवासी अभिषेक मिश्रा क्षेत्रीय नीति एवं शोध प्रमुख, महामंत्री शीलू कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी (रवि), जिला पंचायत सदस्य अम्बुज सिंह, आलोक प्रताप सिंह, किशनू चौहान, जिला उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, शानू चौहान, शैलेन्द्र राजपूत, रवि सेंगर, राम जी मिश्रा, आलोक दिवाकर, सम्राट श्रीवास्तव, सुंदरम राजावत, राजा भदौरिया, प्रशांत तिवारी, लकी पाल, मनमोहन सिंह, पपम रघुवंशी, ऋषभ यादव, अंकित दुबे, आयुष जादौन, लिटिल चौहान, गोविंद, गौरव पांडेय, कन्हैया आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।