आदित्य/अमेठी : अमेठी में कलाकार मां दुर्गा की मूर्तियां बनाने में जुट गए हैं. दुर्गा पूजा से पहले पड़ने वाले अन्य त्यौहार जैसे कि जन्माष्टमी सहित अन्य त्योहारों में भी देवी-देवताओं की मूर्तियां पंडाल में लगाई जा रही हैं. इन सभी त्योहारों से जुड़े देवी-देवताओं की मूर्तियां तैयार करने का काम अमेठी के एक कलाकार ने लिया है, और इस काम से वह अच्छा पैसा कमा रहे हैं.
इस कलाकार का नाम राम खेलार है, और वह अमेठी जनपद के गौरीगंज जिले के सुल्तानपुर रोड पर धनी जलालपुर गांव में निवास करते हैं. वे लगभग 35 वर्षों से मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं. हर साल मूर्तियां बनाकर इससे अच्छा खासा आय प्राप्त कर रहे हैं. रामखेलार दुर्गा, लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती, बजरंगबली, राधा-कृष्ण, नंद भगवान, और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां तैयार करते हैं, और शिवरात्रि जैसे त्योहारों के लिए भी भगवान शंकर की प्रतिमाएं बनाते हैं. इन मूर्तियों के निर्माण में वे बांस की कोट, बांस, पुवाल और खेत की मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं.
रामखेलार ने बताया कि वे लोगों की मांग के आधार पर मूर्तियां तैयार करते हैं और मूर्तियों की विशिष्ट मूल्य सेट करते हैं. इस काम से वे अच्छा खासा लाभ कमा रहे हैं, और समाज में एक अच्छा संदेश पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
.
Tags: Amethi news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 23:57 IST