एसएन मेडिकल कॉलेज में वार्षिकोत्सव ‘फ्लेम्स-2022’ शुरू: पहले दिन मैराथन के बाद क्रिकेट मैच खेला गया, छात्रों ने दीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

आगरा40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एसएन मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव के मौके पर पहले दिन शहीद स्मारक से मैराथन शुरू करते मेडिकल के छात्र।

एसएन मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव ‘फ्लेम्स – 2022 ‘ शुरू हो गया है। पहले दिन सोमवार को मेडिकल के छात्रों द्वारा शहीद स्मारक से सीनियर बॉयज हॉस्टल तक मैराथन का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

एसएन मेडिकल कॉलेज में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता।

एसएन मेडिकल कॉलेज में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ. प्रशान्त गुप्ता ने किया। मैराथन रेस को प्रमुख अधीक्षक डॉ. ब्रजेश शर्मा, डॉ. रेनू अग्रवाल एवं डॉ. कमल भारद्वाज द्वारा हरी झंडी दिखाकर आरम्भ किया गया। मेडिकल के छात्रों द्वारा जुम्बा, योग, नाटक, गीत संगीत एवं नृत्य आदि की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। रस्साकसी कार्यक्रम में डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, डॉ. कामना, डॉ. दिव्या यादव, डॉ. केएस दिनकर, डॉ. जेपी शाक्या, डॉ. रिचा, डॉ. प्रीति भारद्वाज एवं डॉ. अलका गुप्ता इत्यादि संकाय सदस्यों ने रस्साकसी खेल में प्रतिभाग किया।

एसएन मेडिकल कॉलेज के छात्र रस्साकशी के आयोजन में हिस्सा लेते हुए।

एसएन मेडिकल कॉलेज के छात्र रस्साकशी के आयोजन में हिस्सा लेते हुए।

चिकित्सा शिक्षक एवं रेजीडेन्ट्स
के बीच खेला गया क्रिकेट मैच

फैकल्टी टीमों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन भी हुआ। चिकित्सा शिक्षक एवं रेजीडेन्ट्स के मध्य क्रिकेट मैच में डॉ. ब्रजेश शर्मा, डॉ. राजीव पुरी, डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. कमल भारद्वाज, डॉ. केएस दिनकर, डॉ. विपिन मंगल, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. मयंक अग्रवाल, डॉ. पवन गौतम, डॉ. आलोक मवार, डॉ. हरेन्द्र यादव आदि हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *