नई दिल्ली. एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान के साथ श्रीलंका में किया जा रहा है. टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में बारिश की वजह से कई मैच में खलल पड़ी है. लीग स्टेज के बाद सुपर 4 के मुकाबलों को खेला जाना है. कोलंबो में लगातार हो रही बारिश की वजह से मुकाबलों को यहां से शिफ्ट करने की बातें सामने आई थी. पाकिस्तान ने मुकाबलों को अपने यहां कराने का प्रस्ताव भी रख दिया था लेकिन एसीसी ने अब मैच के स्थान में बदलाव ना करने का फैसला लिया है.
पिछले कुछ दिनों में श्रीलंका के कोलंबो में हुई जोरदार बारिश की वजह से वहां बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे थे. बरसात की वजह से ही ऐसा खबरें सामने आई थी कि एशिया कप सुपर 4 के मुकाबलों की मेजबानी कोलंबो से छिन सकती है. एशियन क्रिकेट काउंसिल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन मुकाबलों को अपने यहां शिफ्ट करने का प्रस्ताव तक दे डाला था. हालांकि मैच को हालात खराब होने पर श्रीलंका में ही किसी अन्य आयोजन स्थल पर शिफ्ट करने का विचार चल रहा था.
बताया जा रहा है कि हंबनटोटा को लेकर बात चल रही थी क्योंकि इस वक्त वहीं का मौसम सबसे ज्यादा अच्छा है. दांबुला में भी सुपर 4 मुकाबलों को कराए जाने पर विचार किया जा रहा था. अब खबर सामने आ रही है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मैच को कोलंबो में ही कराने का फैसला लिया है. सारे मुकाबले पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही खेले जाएंगे. 6 सितंबर से सुपर 4 के मुकाबलों की शुरुआत होनी है. पहला सुपर 4 मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाना है. इसके बाद कोलंबो में मुकाबले होंगे. भारत और पाकिस्तान का मैच 10 सितंबर को खेला जाना है.
बारिश से प्रभावित भारत का मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था. पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बारी नहीं आई. भारत और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले में भी बारिश की वजह से बार बार खलल पड़ी. भारत के सामने 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य रखा गया था जबकि नेपाल ने 230 रन का स्कोर खड़ा किया था.
.
Tags: Asia cup
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 19:15 IST