मेरठ38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पारुल चौधरी को सम्मानित करते अतिथि
मेरठ की बेटी पारुल चौधरी ने एशियन गेम्स 2023 के 3000 मीटर स्टीपल चेज इवेंट रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। चाइना के हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्स के ट्रेक एंड फील्ड इवेंट में पारुल ने पदक कब्जाया है।
चाइना के हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्स के ट्रेक एंड फील्ड इवेंट में पारुल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया है। पारुल ने 3000 मीटर स्टीपल चेज स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। बताया गया कि बहरीन की यावी विनफ्रेड मुतिले ने 9:18:28 के समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि पारुल 9:27:63 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
2018 एशियन गेम्स में भी जीता पदक
एशियन गेम्स में मेडल जीतने के बाद सेरेमनी में पारुल चौधरी
मेरठ के दौराला क्षेत्र के गांव इकलौता निवासी पारुल चौधरी ने प्राथमिक प्रशिक्षण कैलाश प्रकाश स्टेडियम में लिया है। उनके कोच रहे गौरव ने बताया कि पारुल ने दो माह पहले ही थाइलैंड के बैंकाक में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था, जबकि 2018 एशियन गेम्स में भी पारुल पदक जीत चुकी हैं। वहीं, पारुल दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। पारुल एशियन गेम्स से पहले पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा भी ले चुकी हैं। पारुल के कोच गौरव त्यागी सहित कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ में जिला एथलेटिक्स संघ के प्रमुख अनु कुमार, योगेंद्र व अन्य खिलाड़ियों व कोच ने पारुल को इस जीत पर शुभकामनाएं दी।