सुनील जिंदल/गोहाना. बीता दिन एशियन गेम्स में भारत के लिए एक यादगार दिन रहा. खासकर भारतीय कबड्डी के लिए यह दिन काफी बेहतर दिन रहा.भारत ने कबड्डी में महिला और पुरुष टीमों ने गोल्ड को देश के नाम किया. एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने फाइनल में ईरान को 33-29 से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. जबकि ईरान टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है.
बता दें कि भारत के चीन में चल एशियन गेम्स में कुल 107 पदक हे गए हैं, इसमें 28 गोल्ड मेडल शामिल है. इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से 655 खिलाड़ियों ने भाग लिया है.वहीं सोनीपत के गोहाना के गावों से तीन महिला कबड्डी खिलाड़ी और दो पुरुष कबड्डी टीम में खिलाड़ी शामिल है. इनमें गांव कथूरा के सुरजीत नरवाल पुरूष टीम में शामिल है. जीत के बाद से ही गांव में जश्न का माहौल है. वहीं, गांव और परिवार के लोग एक-दूसरे को मिट्ठाइयां खिला कर जीत का जश्न मना रहे हैं.
पिता का सपना किया पूरा
वहीं, सुरजीत के परिवार वाले टीम इंडिया के गोल्ड मेडल जीतने पर खुश नजर आए. परिजनों का कहना है कि सुरजीत नरवाल के घर आने पर जोरदार स्वागत होगा.सुरजीत के भाई का कहना है कि सुरजीत बचपन से ही कबड्डी खेलने लगा था. पहने गांव में ही अभ्यास करता था. फिर 12वीं कक्षा के बाद नेवी में भर्ती हो गया. लेकिन उसने अपने खेल को जारी रखा और अब एशियन गेम्स में देश के लिए गोल्ड जीता है. वहीं, सुरजीत के पिता भी कबड्डी के खिलाड़ी रहे थे. उनका सपना था कि उनका बेटा एक दिन देश का नाम रोशन करेगा और सुरजीत ने गोल्ड मैडल जीत कर अपना और देश का नाम रोशन किया है.
.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 14:56 IST