एक्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद पुरानी फोटो और वीडियो को डिलीट कर दिया जाएगा। हालांकि, इसका असर उन यूजर्स पर पड़ेगा, जो ट्विटर के पुराने यूजर्स हैं।
एलॉन मस्क की तरफ से ट्विटर यानी X को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल, एक्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद पुरानी फोटो और वीडियो को डिलीट कर दिया जाएगा। हालांकि, इसका असर उन यूजर्स पर पड़ेगा, जो ट्विटर के पुराने यूजर्स हैं। दरअसल, ट्विटर दिसंबर 2014 से पहले के डेटा को डिलीट करने जा रहा है। इसमें पोस्ट के साथ फोटो और वीडियो शामिल रहेंगी।
एक्स प्लेटफॉर्म का मानना है कि टेक्निकल ग्लिच के कारण से दिसंबर 2014 से पहले के डेटा को डिलीट किया जाएगा। मतलब ये कि अगर आप 2014 से पहले से एक्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते रहे हैं तो आपको अपना पुराना स्टोर किसी दूसरी जगह स्टोर कर लेना चाहिए। नहीं हो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
वहीं ट्विटर के सीईओ की तरफ से टेक्निकल ग्लिच की कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही आधिकारिक एक्ट सपोर्ट अकाउंट पर भी कोई जानकारी मौजूद नहीं है। दूसरी तरफ Ellen deneneres की फेमस सेल्फी मौजूद नहीं है। हालांकि, साल 2012 में बराक ओबामा की इमेज दिख रही है जो दूसरी बार चुनाव जीतने की है।
ब्लॉक फीचर की जगह म्यूट फीचर
X की ओर से फोटो, वीडियो और पोस्ट डिलीट करने का ऐलान ऐसे समय में किया गया है जो ब्लॉक फीचर को लेकर एलॉन मस्क की काफी आलोचना हुई थी। दरअसल, एलॉन मस्क ब्लॉक फीचर की जगह म्यूट फीचर देने की वकालत कर रहे थे। लेकिन काफी संख्या में एक्स यूजर्स उनके इस फैसले के खिलाफ नजर आ रहे थे।