एमपी में चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों की बढ़ी मुश्किलें

भोपाल: मध्य प्रदेश (MP Election 2023) में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग कई नए प्रयोग करने जा रहा है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया है कि विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग घर से ही मतदान कर सकेंगे। वहीं, आपराधिक छवि के उम्मीदवार को स्वयं और राजनीतिक दल को सूचना जारी करनी होगी। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में भारत निर्वाचन आयोग का दल तीन दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आया।

इस प्रवास के दौरान चुनाव आयोग ने जहां राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से चर्चा की। वहीं, प्रशासनिक अमले से भी चुनावी तैयारी का ब्यौरा हासिल किया। साथ ही मतदान केंद्रों पर सुविधाएं मुहैया करने की विस्तार से जानकारी ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव पर्यवेक्षक ड्यूटी के दौरान ऐसे होटलों में न रुके, जिनका किसी राजनीतिक दल से संबंध हो। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांगों को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए 12-डी फॉर्म भरना होगा।

election commission

नामांकन के पांच दिन के भीतर अगर यह फॉर्म भरा जाएगा तो आयोग की टीम उनके पास घर जाकर मतदान कराएगी। वह मतदान निष्पक्ष रहे वोट की गोपनीय बनी रहे, इसके लिए उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। उसकी सूचना सभी राजनीतिक दलों को दी जाएगी। फेक न्यूज पर रोक लगाई जाएगी।

चुनाव में राजनीतिक दल आपराधिक छवि के लोगों को भी मैदान में उतार देते हैं, ऐसे उम्मीदवारों के बारे में जानने का हक मतदाताओं का है। इसीलिए चुनाव आयोग एक नई व्यवस्था कर रहा है, जिसके तहत अगर उम्मीदवार का आपराधिक रिकॉर्ड है तो उसे अपने क्षेत्र में तीन बार प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करना होगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी प्रसारित करना होगा, जिसमें उसे यह बताना होगा कि उस पर इस तरह के प्रकरण दर्ज हैं।

इसी तरह राजनीतिक दल को भी यह प्रकाशित करना पड़ेगा और बताना होगा कि उनको आपराधिक पृष्ठभूमि का उम्मीदवार ही क्यों चुनना पड़ा, उन्हें बताना पड़ेगा क्या उसे क्षेत्र में कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं मिला है। उसने आपराधिक छवि के व्यक्ति को उम्मीदवार क्यों बनाया।

राजीव कुमार ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदान केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं मुहैया करने के लिए राज्य के अधिकारियों से चर्चा की गई है।
MP Election News: एमपी में चुनाव आयोग की क्या है तैयारी? ECI की टीम ने नेताओं और अधिकारियों से की बात
एमपी में वोटरों की संख्या
वहीं, एमपी में कुल वोटरों की संख्या 5.52 करोड़ है। इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 2.85 करोड़, महिला वोटरों की संख्या 2.67 करोड़, ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या 1136, दिव्यांग वोटरों की संख्या 4.85 लाख, 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 7.12 लाख, 100 प्लस के मतदाताओं की संख्या 6,180, नए वोटर 18.86 लाख और सर्विस वाले वोटर्स की संख्या 75,426 है।

वहीं, विधानसभा सीटों की संख्या की बात करें तो कुल 230 है। इनमें 148 सामान्य के लिए, एसटी के लिए 47 और एससी के लिए 35 है। 15 अक्टूबर को अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *