रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में फोरलेन पर बेकाबू ट्रक का कहर नजर आया. ट्रक का टायर फटने से सड़क किनारे इंतजार कर रहे 15 से ज्यादा लोगों को ट्रक ने कुचल दिया. इनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये. घटना रतलाम शहर से 27 किलोमीटर दूर फोरलेन पर सातरुंडा चौराहे पर घटी.
ट्रक रतलाम से धार की ओर तेज गति से जा रहा था. इस दौरान ट्रक का पिछला टायर फट गया. जिसके बाद ट्रक डिवाइडर को क्रॉस करते हुए चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे 15 से ज्यादा लोगों को कुचल डाला.
सड़क हादसे के शिकार लोग मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर बदनावर लौट रहे थे. चौराहे पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे कि तभी बस तो नहीं आई लेकिन मौत के रूप में ट्रक आ गया. मृतकों में एक महिला भी शामिल है.
घायलों के अनुसार ट्रक की स्पीड बहुत ज्यादा थी. ट्रक मवेशियों से भरा हुआ था. ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. घायलों का रतलाम के सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. इनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलने पर रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली है. दोनों अधिकारी सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उनके समुचित उपचार का निर्देश दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mp news, Ratlam news, Road accident
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 20:56 IST