एनडीए की परीक्षा में गणित का पेपर देखकर खिले परीक्षार्थी: अधिकतर सरल तो कुछ कठिन प्रश्नों ने किया परेशान

आगराएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
एनडीए की परीक्षा में गणित का पेपर देखकर खिले परीक्षार्थी। - Dainik Bhaskar

एनडीए की परीक्षा में गणित का पेपर देखकर खिले परीक्षार्थी।

आगरा में एनडीए की प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए दिखाई दिए। पहली पाली में गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित का पेपर मध्यम वर्गीय था। जो सवाल आए थे वह ज्यादा कठिन नहीं थे। हां कुछ सवालों ने थोड़ा बहुत जरूर परेशान किया। लेकिन कुल मिलाकर सभी प्रश्नों को काफी अच्छी तरह से हल कर लिया गया।

परीक्षार्थियों ने बताया कि पहली पाली में मैथ का पेपर आया था। अब दूसरी पाली जो 2:00 बजे से 4:30 बजे तक की है। उसमें जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट आएगा। जिसमें सभी तरह के विषयों से मिले-जुले प्रश्न आएंगे।

प्रश्न कुछ कठिन और कुछ काफी सरल आए

संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा एनडीए और एनए परीक्षा (II)-2023 व सीडीएस परीक्षा (II)-2023 आगरा के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। जिसमें 17190 परीक्षार्थियों द्वारा एनडीए की परीक्षा दो पालियों में दी जा रही है। जिसमें पहली पाली 10 से 12:30 बजे और दूसरी पाली 2 से 4:30 बजे तक की है। इसके लिए करीब 26 परीक्षा केंद्र चिह्नित किए गए हैं। मथुरा से परीक्षा देने आई कृष्णा ने बताया कि पेपर में मिले-जुले प्रश्न आए थे। कुछ कठिन भी थे और कुछ काफी सरल थे। जिन्हें आसानी से हल कर दिया। 11वीं क्लास से इस परीक्षा की तैयारी कर रही हूं।

आगरा के ताजगंज क्षेत्र से परीक्षा देने आए प्रियांशु ने बताया कि करीब सात-आठ महीने से वह परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। देश के लिए सेवा करने के भाव से ही वह एनडीए की तैयारी कर रहे हैं। इसमें सफल होकर वह आर्मी में जाएंगे और देश की सेवा करेंगे।

परीक्षा सेंटर पर पुलिस बल तैनात

एनडीए के अलावा आगरा में सीडीएस की परीक्षा भी कराई जा रही है। यह परीक्षा तीन पालियों में चल रही है। इसमें पहली पाली 9 से 11:00 बजे, दूसरी पाली 12 से 2:00 बजे और तीसरी पाली तीन से पांच बजे तक की है। इसके लिए करीब 11 परीक्षा केंद्र चिह्नित किए गए हैं। परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस और जिला प्रशासन ने भी कड़ी व्यवस्था कर रखी है। सभी परीक्षा सेंटर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। साथ ही तमाम मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई। जो सभी परीक्षा सेंटर पर लगातार चेकिंग कर रहे हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों को कड़ी चेकिंग व्यवस्था से होकर गुजरना पड़ा। किसी भी तरह के डिजिटल उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *