एटा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एटा में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा करते डीएम।
एटा के DM अंकित कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन फेस द्वितीय के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि डीसी, डीपीआरओ प्रतिदिन कार्याें की समीक्षा करें। कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी पर सचिव, इंजीनियर जिम्मेदार होंगे।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन फेस द्वितीय के अन्तर्गत चयनित जनपद की 38 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव, साइट इंजीनियर, जिला समन्वयक एवं नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। डीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि शासन की मंशा है कि एसबीएम फेस द्वितीय के तहत ग्राम पंचायतों में जो भी कार्य कराया जाए, उसमें मानक एवं गुणवत्ता पर विशेष रूप से फोकस होना चाहिए।
कार्याें की मॉनिटरिंग को अधिकारी तैनात
डीएम ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्याें की मॉनिटरिंग हेतु जनपद के एक दर्जन से अधिक जिला स्तरीय अधिकारियों को तैनात किया गया है। जो माह में दो बार गांव का निरीक्षण का निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्याें को साइट इंजीनियर द्वारा भी नियमित रूप से चेक किया जाएगा, जो पंचायत सचिवों के साथ गांव में कार्याें को गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण करायेंगे।