एटा में जीएसटी की बड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी: तम्बाकू व्यापारी के यहां तलाशी ले रही टीम, व्यापारिक दस्तावेजों को कब्जे में लिया

एटा34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एटा में कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जीएसटी विभाग की टीम की छापेमारी चल रही है। कल से शुरू हुई ये छापेमारी आज भी जारी है। अलीगढ, हाथरस और एटा की संयुक्त जीएसटी विभाग की कई टीमों के द्वारा छापेमारी के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। अलीगढ़ के जीएसटी डिप्टी कमिश्नर रविंद्र पाल सिंह कौन्तेय के नेतृत्व में एटा के कई हिस्सों मे ये छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।

उत्तर प्रदेश शासन के उच्च पदस्थ अधिकारियों की सीधी मॉनिटरिंग मे इस कार्रवाई को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। छापेमारी कार्रवाई में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी अलीगढ़ रविंद्र पाल सिंह कौन्तेय के अतिरिक्त असिस्टेंट कमिश्नर रंजीत रमन, स्टेट टैक्स अफसर पीयूष गौतम और विकास कौशिक सहित जीएसटी के कई अधिकारी शामिल हैं। जो कई गाड़ियों में पुलिस फोर्स के साथ जीएसटी चोरी की सूचना पर संभावित ठिकानों मे ये छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। रात में अलीगंज तहसील के चमन नगरिया में तम्बाकू व्यापारी सलीम एंड ब्रदर्स के यहां छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

छापेमारी के लिए पहुंची जीएसटी की टीम।

छापेमारी के लिए पहुंची जीएसटी की टीम।

दस्तावेज को जांच टीम ने कब्जे में लिया
इससे पूर्व एटा जनपद मे जलेसर मे पीतल व्यवसायियों, अलीगंज में तम्बाकू व्यापारियों, एटा में लोहे और खुदरा व्यापारियों, मारहरा में खुदरा व्यापारियों के यहां कल से लगातार जीएसटी के छापे पड़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बड़े स्तर पर जीएसटी चोरी की सूचना पर इस छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा हैं। जांच टीम व्यापारिक दस्तावेजों को अपने कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि कितनी जीएसटी की चोरी हुई है।

जांच-पड़ताल करती जीएसटी की टीम।

जांच-पड़ताल करती जीएसटी की टीम।

दस्तावेजों की चल रही है जांच
डिप्टी कमिश्नर रविंद्र पाल सिंह कौन्तेय कैमरे पर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया और बताया कि ये कार्रवाई शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर हो रही है। हमें किसी भी प्रकार की जानकारी मीडिया से साझा करने से पूर्णतः मना किया गया है। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों की पूर्ण जांच के बाद इसकी जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *