एक बार फिर BLACKPINK की Lisa ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

BLACKPINK’s Lisa Create New Record:  BLACKPINK की Lisa ने एक बार फिर से नया रिकोर्ड बनाया है। Lisa ने अपने बैंड BLACKPINK का रिकोर्ड तोड़ते हुए ग्लोबल स्पॉटिफ़ चार्ट के टॉप पर आने वाली पहली K-Pop आइडल बन गई है। Lisa को ये मुकाम अपने सोलो सॉन्ग ‘Money’ की वजह से हासिल हुआ है। Lisa का ये गाना ग्लोबल स्पॉटिफ़ चार्ट 161वें स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। इतनी ही नहीं Lisa का सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही पिछले 258 दिनों से टॉप सॉन्ग चार्ट में बना हुआ है।

Lisa के ‘Money’ सॉन्ग ने BLACKPINK के ‘How you like that’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले यह रिकॉर्ड बनाया था।

यह भी पढ़ें: Fukrey 3 का Trailer देख हंस-हंसकर निकल आएंगे आंखों से आंसू, Bholi Punjaban ने यूं पतली की फुकरों की हालत

BLACKPINK की Lisa की कामयाबी

बता दें कि BLACKPINK की Lisa को फैंस उनके बेहतरीन डांस के लिए ज्यादा पसंद करते हैं। इसके अलावा Lisa ने सिंगिग में भी अपना लोहा मनवाया है। इस समय Lisa के पास दो सॉन्ग के लिए Spotify सोलो के-पॉप रिकॉर्ड हैं।

– विज्ञापन –

Lisa के MONEY सॉन्ग Spotify के अलावा YouTube पर भी 893 मिलियन से अधिक बार देखा गया हैं। इसके अलावा Lisa का नाम दो बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *