देहारादून/रुद्रप्रयाग. केदारनाथ धाम में एक बार फिर हिमस्खलन की घटना की सामने आई है. रविवार की सुबह सुमेरु पर्वत से एवलांच आया है. इस दौरान लोग यहां वीडियो बनाने लगे. हालांकि घटना से किसी भी तरह की कोई हानि होने की सूचना नहीं है. केदारनाथ धाम के पीछे एक बार फिर सुमेरु पर्वत से ग्लेशियर टूटा है. मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ मंदिर के पीछे रविवार को ग्लेशियर टूटने की घटना हुई है. स्थानीय लोगों ने एवलांच का वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ग्लेशियर टूटने के कारण हर तरफ सफेद धुंआ छा गया. श्रद्धालुओं ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद किया. गनीमत ये रही कि एवलांच काफी दूर होने से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. बता दें इस वर्ष चौथी बार यहां ग्लेशियर टूटने की घटना हो चुकी है. दरअसल उच्च हिमालय क्षेत्र में अक्सर हिमस्खलन की घटनाएं होती हैं.
देखें VIDEO
केदारनाथ धाम में रविवार सुबह 7:25 बजे के करीब केदारनाथ मंदिर के पीछे सुमेरु पर्वत श्रृंखला के नीचे चौराबाड़ी की ओर पर्वत श्रृंखलाओं के बीच ग्लेशियर टूटकर नीचे गिरता नजर आया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं हिमालय में पूर्व में भी कई बार होती रही हैं।केदारनाथ धाम में इस साल मई में भी एवलांच आया था जबकि बीते साल सितंबर और अक्टूबर में भी एवलांच की तीन घटनाएं हुई थीं.
.
Tags: Dehradun news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 15:14 IST