इससे पहले रविवार शाम को भारत जोड़ो यात्रा का जोरदार स्वागत की तैयारी देखी गई। सीएम अशोक गहलोत के साथ प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डेप्युटी सीएम सचिन पायलट सहित सरकार के कई मंत्री और बड़े नेताओं ने राहुल गांधी और यात्रा का स्वागत किया। स्वागत समारोह में राहुल गांधी का सहरिया नृत्य के साथ स्वागत गौर करने लायक बात रही। इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी से रहा नहीं गया और सीएम गहलोत, कमलनाथ और सचिन पायलट के साथ वह भी डांस करने लगे। इस दौरान सचिन पायलट और अशोक गहलोत एक-दूसरे का हाथ पकड़कर डांस करते देखे गए।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से बहुत सीखने को मिल रहा है और हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर तथा वाहनों में यात्रा करते ये चीजें नहीं दिखती हैं। राहुल ने कहा, ‘यात्रा से सीखने को बहुत मिल रहा है। गाड़ी में, हवाई जहाज में, हेलीकॉप्टर में ये बातें समझ में नहीं आती। हेलीकॉप्टर से दूर से दिखता है। किसानों के फटे हुए हाथों से हाथ मिलाने के बाद बात समझ में आती है कि किसान क्या कर रहा है ।’
उन्होंने कहा, ‘मजदूरों के बच्चों को सुबह कांपते हुए देखकर समझ आती है, हिन्दुस्तान में क्या हो रहा है। हवाई जहाज से, हेलीकॉप्टर से, गाड़ियों से यह चीजें दिखती नहीं है।’ मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करने वाले गांधी ने कहा कि यात्रा में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या वाहन में यात्रा करते समय इन बातों को नहीं समझा जा सकता है। किसानों से हाथ मिलाने के बाद ही समझ में आता है कि किसान क्या कर रहे हैं। यह हेलीकॉप्टर से नहीं देखा जाता है।’