रिपोर्ट-रवि कुमार ओझा
अनूपपुर. मध्य प्रदेश में फिर एक बीजेपी नेता की पाशविकता सामने आयी. नेताजी ने एक बेकसूर गरीब बुजुर्ग आदिवासी को जूते से पीटा. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. पिटाई भी ऐसी बात पर कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं.
ये घटना अनूपपुर कोतवाली से 8 किलो दूर ग्राम पंचायत जमुडी की है. यहां के नज़दीक मोटर साइकिल सवार को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार एक की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक के साथी से भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने बर्बरता की
मासूम बेकसूर की पिटाई
इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दूसरा शख्स बच गया. लेकिन इस हादसे से वो इतना सदमें में आ गया कि सुध बुध सी खो बैठा. बीजेवायएम नेता उससे मृतक के बारे में जानकारी मांग रहा था. लेकिन वो साथी सदमे में आ जाने के कारण कुछ नहीं बता पाया. बस इतनी बात पर भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित इतने गुस्से में आ गया कि उसने सरेआम उसे जूते मारने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
बीजेवायएम नेता की बर्बरता
अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर ग्राम जमुडी में राजेंद्र ग्राम के पास ये हादसा हुआ. अनूपपुर की ओर मोटरसाइकिल से बरनू पिता गोंड अपने एक परिचित भोमा सिंह के साथ आ रहा था. तभी अनूपपुर की ओर से मुर्गी लादकर ले जा रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें भोमा सिंह के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. इसमें बरनू सदमें में आ गया. बीजेवायएम नेता बरनू से भोमा सिंह के बारे पूछ रहा था. बरनू नहीं बता पाया तो बीजेवायएम ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने उसे जूतों से मारना शुरू कर दिया.
.
Tags: BJP Leader, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 18:10 IST