नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हमास और इजराइल के बीच शुरू हुई जंग के बाद एअर इंडिया ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को कैसिंल कर दी है।
एयरलाइंस ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर लिखा, ‘पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए तेल अवीव से हमारी फ्लाइट्स 14 अक्टूबर 2023 तक निलंबित रहेंगी। इस दौरान किसी भी फ्लाइट्स में कंफर्म रिजर्वेशन वाले लोगों की मदद की हर संभव कोशिश करेंगे।’
भारत और तेल अवीव के बीच एअर इंडिया की 5 वीकली फ्लाइट्स
एअर इंडिया की तेल अवीव के लिए वीकली 5 फ्लाइट है। ये दिल्ली से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को तेल अवीव के लिए उड़ान भरती हैं।
शनिवार को शुरू हुई जंग दूसरे दिन भी जारी
हमास और इजराइल के बीच शनिवार को जंग शुरू हुई, जो दूसरे दिन भी जारी है। इजराइल ने कहा है कि रविवार को जंग में उसके 30 सैनिक मारे गए हैं। वहीं, इजराइल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया है कि उनकी कार्रवाई में अब तक हमास के 400 लड़ाके मारे गए हैं और कई को पकड़ लिया है।
दूसरी तरफ, रविवार सुबह लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर मोर्टार अटैक किया है। जवाब में इजराइल ने लेबनान पर एयर स्ट्राइक शुरू कर दी है। हमास ने 7 अक्टूबर को 5 हजार रॉकेट से इजराइल पर हमला किया था।
हमास ने 200 से ज्यादा इजराइलियों को बंदी बनाया
इजराइली डिफेंस फोर्स के स्पोक्सपर्सन जॉनथन कॉनरिकस ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि हमास ने महिलाओं और बच्चों समेत करीब 200 इजराइली लोगों को बंधक बना लिया है। इन्हें गाजा की तरफ ले जाया गया है।
जॉनथन ने आशंका जताई कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। उन्होंने कहा- हमास ने हो सकता है कि कई महिलाओं और बच्चों को मार भी दिया हो। इस बारे में हमारे कोई ठोस जानकारी नहीं है। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिनमें हमास के लड़ाके इजराइली नागरिकों को जबरदस्ती गाड़ियों में बैठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, BBC ने लोकल मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि कुछ बंधकों को छुड़ा लिया गया है।
इजराइल में हुए आतंकी हमले की खबर से स्तब्ध
हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- इजराइल में हुए आतंकी हमले की खबर से स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और मृतकों के परिवार के साथ हैं। मुश्किल घड़ी में हम इजराइल के साथ हैं।