उमा भारती का गुजरात चुनाव पर बड़ा बयान, PM मोदी के लिए कही खास बात

Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर इस बार सबकी नजरें टिकी हैं, गुजरात में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है, जबकि पांच दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा और 8 तारीख को नतीजें आए जाएंगे, गुजरात के नतीजों से पहले ही मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने गुजरात चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है, जबकि पीएम मोदी के लिए भी उन्होंने खास बात कही है।

गुजरात में मोदी की पराजय हो ही नही सकती-उमा भारती

एमपी में डिंडोरी जिले के दौरे पर पहुंची उमा भारती से जब गुजरात चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘गुजरात को पीएम मोदी ने मॉडलस्टेट बना दिया है, यह बात तो विरोधी भी मानते है, वहां मोदी की पराजय हो ही नहीं सकती, इस बार भी गुजरात में बीजेपी की जीत होगी और पार्टी सरकार बनाएगी, उमा भारती ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की जीत पक्की है।’

इसके अलावा गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी पर भी उमा भारती ने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव में सक्रिय है, यही तो लोकतंत्र की शान होती है, क्योंकि स्वस्थ लोकतंत्र विपक्ष अहम होता है, इसलिए विपक्ष को मजबूत होना आवश्यक है। इसलिए अरविंद केजरीवाल गुजरात जा रहे हैं तो उन्हें जाने दिया जाए।

राहुल गांधी को यात्रा निकालने दो

वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी उमा भारती ने बयान दिया, उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को लगातार सक्रिय होना चाहिए, यही भारतीय लोकतंत्र की परंपरा है कि विपक्ष मजबूत होना चाहिए, इसलिए अगर राहुल जी पैदल चल रहे हैं तो उन्हें चलने दो। बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज मध्य प्रदेश में आखिरी दिन था, कल से राहुल की यात्रा राजस्थान में रहेगी।

शिवराज सिंह चौहान राजा है

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक्शन मोड़ पर है उमा भारती ने कहा कि सीएम शिवराज राजा है, राजदंड उनके हाथ में है, अगर उसको लगता है कि कोई गलत है और कार्रवाई करते हैं तो इसमें क्या गलत है।’ बता दें कि कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अचानक डिंडोरी और मंडला जिले का दौरा किया था, इस दौरान काम में लापरवाही पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने 6 बड़े अधिकारियों को संस्पेड कर दिया था। बता दें कि उमा भारती आज गीता जयंती के उपलक्ष पर अवंती बाई के शहीद स्थल ग्राम बालपुर पहुंची थी, जहां उन्होंने लोधी समाज के लोगों के बीच रानी अवंती बाई के बलिदान स्थली पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *