
देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग
देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इन विधानसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की घोसी, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, केरल की पुथुपल्ली, उत्तराखंड की बागेश्वर, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बोक्सानगर और धनपुर सीटें शामिल हैं. वहीं वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस उपचुनाव को बीजेपी और इंडिया दोनों के लिए साख की लड़ाई माना जा रहा है. वहीं सबकी निगाहें उत्तरप्रदेश की घोसी सीट पर टिकी हुई हैं. इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है.
यह भी पढ़ें
येभी पढ़ें- “मैं ये बात बार-बार कहूंगा..” : ‘सनातन धर्म’ को लेकर विवादित बयान पर DMK नेता उदयनिधि
6 राज्यों की 7 सीटों पर उपचुनाव
बता दें कि धुपगुड़ी, पुथुपल्ली, बागेश्वर, डुमरी और बॉक्सानगर में मौजूदा विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव कराए जा रहे हैं, जबकि घोसी और धनपुर के विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. घोसी में सपा विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है. सपा से इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. अब बीजेपी ने घोसी उपचुनाव में दारा सिंह को सपा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. दारा सिंह का मुकाबला सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह से है.
#WATCH | Jharkhand: Voting for Dumri Assembly by-polls underway
(Visuals from booth no. 347) pic.twitter.com/0LWBHj8CoZ
— ANI (@ANI) September 5, 2023
दांव पर बीजेपी और सपा की साख
बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह 2012 से 2017 तक घोसी से विधायक रह चुके हैं. अब बीजेपी ने एक बार फिर से दारा सिंह पर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस इस सीट पर अपने सहयोगी दल सपा का समर्थन कर रही है. घोसी उपचुनाव बीजेपी और सपा दोनों ही दलों के लिए अहम है,क्यों कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के गठन के बाद यह पहला मुकाबला है.साथ ही इसे 2024 के लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है.
त्रिपुरा में मुख्य मुकाबला बीजेपी-सीपीएम के बीच
वहीं त्रिपुरा में बीजेपी की प्रतिमा भौमिक ने अपनी लोकसभा सीट बरकरार रखने के लिए धनपुर सीट से इस्तीफा दे दिया था.इस वजह से यहां उपचुनाव की जरूरत पड़ी है. धनपुर सीट पर बीजेपी ने सीपीआई-एम उम्मीदवार कौशिक चंदा के खिलाफ प्रतिमा भौमिक के भाई बिंदू देबनाथ को मैदान में उतारा है. वहीं त्रिपुरा की बॉक्सानगर सीट सीपीआई (एम) विधायक समसुल हक के निधन की वजह से खाली हुई है. इस सीट पर बीजेपी के तफज्जल हुसैन का सीधा मुसीपीएम के मिजान हुसैन के साथ है.
उत्तराखंड और केरल में भी उपचुनाव के लिए वोटिंग
उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर उपचुनाव बीजेपी विधायक चंदन राम दास के निधन की वजह से हो रहा है.बीजेपी ने यहां से दास की पत्नी पार्वती को कांग्रेस के बसंत कुमार और सपा के भगवती प्रसाद के खिलाफ मैदान में उतारा है. वहीं केरल की पुथुपल्ली सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी के निधन की वजह से खाली हुई है. इस सीट पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को चुनावी मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस के साथ है.
झारखंड और पश्चिम बंगाल में कौन मारेगा बाजी?
झारखंड की डुमरी सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जगरनाथ महतो के निधन की वजह से खाली हुई है. इस सीट पर जेएमएम ने महतो की पत्नी बेबी देवी को एनडीए की यशोदा देवी और AIMIM के अब्दुल रिजवी के खिलाफ मैदान में उतारा है. पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक बिष्णु पदारे के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहा है.यहां पर बीजेपी की तापसी रॉय का मुकाबला टीएमसी उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय और सीपीआई (एम) के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय के साथ है.
ये भी पढ़ें- G-20 समिट के लिए भारत मंडपम तैयार, AI एंकर करेगी स्वागत, वैदिक काल से 2019 के चुनावों तक की दिखाई जाएगी झलक