उन्नाव में युवती ने शादी से किया इंकार: युवक ने की पिटाई व छेड़खानी, आरोपी युवक व परिजनों पर मुकदमा दर्ज

उन्नाव20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने शादी करने से मना कर दिया। जिस पर युवक ने उसे पीट दिया। पीड़िता की तहरीर पर युवक और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नगर में रहने वाली एक युवती ने गंगाघाट कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मोहल्ला प्रेमनगर में रहने वाला राजीव कुमार उर्फ आरके उसके साथ जबरिया शादी करने का दवाब काफी दिनों से बना रहा है।

युवती का आरोप है कि बीते अगस्त माह में राजीव, उसकी मां और बहन उसके घर आ गये। शादी करने का दबाव बनाने लगे। जब विरोध जताया तब सभी ने उसके साथ मारपीट की। युवती का कहना है कि युवक द्वारा उसके साथ अभद्रता के दौरान अश्लील हरकत भी की गई है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर छेड़खानी, मारपीट, धमकाना आदि धाराओं में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

चोरों ने मिश्रा कॉलोनी में घर से उड़ाई नगदी और सोने की चेन

गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के मिश्रा कॉलोनी मोहल्ले में देर रात एक घर में चोर घुस गए। जहां से चोरों ने नगदी और चेन पार कर दी। जानकारी होने पर पीड़ित ने चोरी की सूचना गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी है। मिश्रा कॉलोनी निवासी वीरेंद्र गुप्ता के मकान में देर रात अज्ञात चोर घुस गए। जहां से चोरों ने 50 हजार की नगदी, 20 ग्राम की सोने की चेन और दो मोबाइल पार कर दिए।

इसके बाद गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर के भागने की गतिविधियां कैद हो गई। वीरेंद्र ने गंगा घाट कोतवाली पहुंचकर चोरी के बाबत तहरीर दी। इस बाबत कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोरी का पता लगाया जा रहा है। जल्दी चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *