उन्नाव36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उन्नाव में बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के जंगली खेड़ा गांव स्थित शारदा नहर पुल के पास गुरुवार की रात दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। इसमें एक युवक को गंभीर चोटें आईं। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन लोग फारार हो गए। परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव के रहने वाले गोवर्धन का 35 वर्षीय बेटा राजू पासवान गुरुवार की रात बाइक से वापस घर आ रहे थे। अभी वह जंगली खेड़ा शारदा नहर पुल के पास पहुंचा ही था कि महाई की ओर से आ रहे पल्सर सवार तीन युवकों ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राजू घटनास्थल पर ही गिर पड़े। उधर टक्कर लगने के बाद बाइक सवार मौके से भाग निकले। सड़क पर राजू को पड़ा देखा राहगीरों ने घटना की जानकारी बीघापुर थाना पुलिस को दी।
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश तिवारी, दरोगा हसमत अली घटना स्थल पर पहुंचे और घायल पड़े राजू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां। मौजूद डॉक्टर पंकज पांडेय ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पहचान होने के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। अस्पतालों से परिजनों ने शव देखा तो रो रो कर बुरा हाल हो गया।
परिजनों के सहमति के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची थी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। टक्कर मारने वालों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।