उद्यमी से 50 लाख रंगदारी मांगने वाले तीन अरेस्ट: गाजियाबाद में कुख्यात की यूट्यूब पर वीडियो देख आया आइडिया, उद्यमी का पूर्व ड्राइवर साजिशकर्ता

गाजियाबाद18 मिनट पहले

कविनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपियों को लेकर जाती पुलिस टीम।

गाजियाबाद में फैक्ट्री उद्यमी आशीष गर्ग से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की मंगलवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। कुल तीन आरोपी पकड़े गए हैं। खुलासा हुआ है कि मेरठ के कुख्यात बदमाश सुमित जाट की यूट्यूब पर वीडियो देखकर इन बदमाशों ने उद्यमी को रंगदारी की कॉल की थी।

कॉल कर पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पैसा देने को बुलाया
DCP (नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया, 2 दिसंबर को कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर में रहने वाले उद्यमी आशीष गर्ग के पास एक फोन आया। फोन करने वालों ने बदमाश सुमित जाट का नाम लेकर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। रंगदारी का पैसा देने के लिए उद्यमी को पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बुलाया गया था। पैसा न मिलने पर उद्यमी के कत्ल की धमकी दी थी। सुमित जाट कुख्यात बदमाश है। मेरठ, बागपत और हरियाणा में उस पर कई कत्ल करने के आरोप हैं। इसलिए उद्यमी दहशत में आ गया और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।

रंगदारी की कॉल दीपक ने की थी, उसे पैर में गोली लगी है।

रंगदारी की कॉल दीपक ने की थी, उसे पैर में गोली लगी है।

मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली भी लगी
DCP ने बताया, मुखबिरी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर मंगलवार देर रात कविनगर थाना पुलिस ने बदमाशों को मुखर्जी पार्क चौराहा के नजदीक घेर लिया। यहां दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी दीपक उर्फ गोलू उर्फ गुलवा के पैर में गोली लगी। जबकि दो अन्य आरोपियों अंकित व अभिषेक को बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि रंगदारी मांगने के लिए मधुबन बापूधाम क्षेत्र के मोरटा से एक मजदूर से फोन लूटा गया था। उद्यमी के परिवार की जानकारी उसके पूर्व ड्राइवर अभिषेक उर्फ चिंटू ने आरोपियों को दी थी। जिसके बाद उन्होंने कॉल करके रंगदारी मांगी थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *