हाइलाइट्स
उत्तराखंड में 5 सौ नाबालिग समेत 5 हजार लोग हैं मिसिंग.
ऑपरेशन स्माइल के तहत तलाश करेगी उत्तराखंड पुलिस.
देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल में टीमें गठित.
देहरादून. उत्तराखंड राज्य गठन के 23 सालों में उत्तराखंड के अलग-अलग थानों में 37 हजार लोगों की गुमशुदगी लिखवाई गयी है. इनमें से करीब साढ़े 10 हजार केवल नाबालिग बच्चे हैं. इनमें से साढ़े 5 हजार लड़के और करीब 4 हजार 9 सौ बालिकाएं हैं. जिनकी तलाश की बात की जाए तो पुलिस ने अभी तक 32 हजार लोगों को ही तलाश कर पायी है. आज भी करीब 5 हजार से ज्यादा लोग प्रदेश में मिसिंग चल रहे हैं. जिनकी गुमशुदगी थानों में धूल फांक रही है. इनमें करीब 500 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं.
इन सभी को ढूंढने के लिए एक बार फिर डीजीपी अशोक कुमार ने ऑपरेशन स्माइल चलाया है. दो महीने तक चलनेवाले इस अभियान में सभी गुमशुदा लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा. इस अभियान में गुमशुदाओं को तलाश करने के लिए देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल में चार टीम, और अन्य जिलों के साथ 26 टीमों का गठन किया है.
उत्तराखंड स्माइल पुलिसिंग की हर टीम में एक सब इंस्पेक्टर के साथ चार कांस्टेबल को नियुक्त किया गया है. ये टीमें गुमशुदाओं की तलाश के लिए शेल्टर होम्स, ढाबे, कारखाने, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थानों में जाकर वहां स्थित लोगों का सत्यापन भी करेगी.
वहीं, मामले में डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि प्रदेश में पिछले 6 सालों से ऑपरेशन स्माइल चल रहा है. जिसमें करीब 4 हजार गुमशुदा लोगों की तलाश कर उनके परिजनों तक मिलवाया है. उम्मीद इस बार भी जताई जा रही है कि इस समय भी ये ऑपरेशन अधिक से अधिक लोगों को अपनों तक पहुचाएगा.
.
Tags: Dehradun Latest News, Dehradun news, Uttarakhand Latest News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 17:59 IST