ईशान की वर्ल्ड कप में एंट्री, पटना में बजने लगी घंटी, पर पापा को इस कॉल का इंतजार

सच्चिदानंद/पटना. मंगलवार की दोपहर में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो रहा था. इधर, पटना में एक परिवार टीवी पर टकटकी लगाए टीम के ऐलान का इंतजार कर रहा था. जैसे ही भारतीय टीम की घोषणा हुई, पटना के इस घर में लगातार फोन की घंटी बजने लगी. हर तरफ से बधाइयां मिलने लगीं. लेकिन, इस परिवार को तो एक खास इंसान के कॉल का बेसब्री से इंतजार है.

जी हां, इस परिवार के होनहार बेटे और बिहार के लाल क्रिकेटर ईशान किशन का सेलेक्शन वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में हुआ है. इसका ऐलान होते ही रिश्तेदारों के ताबड़तोड़ फोन आने लगे. लेकिन, इन सभी कॉल के बीच पिता को अपने बेटे की कॉल का बेसब्री से इंतजार अब भी है. पूरे परिवार का आज सपना पूरा हुआ है और इस खुशी को बांटने के लिए पिता बेटे से बात करने के लिए उतावले हो रहे हैं.

ईशान का चयन, बढ़ गया मान
बिहार के लाल और होनहार क्रिकेटर ईशान किशन का चयन वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में हुआ है. इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपने बल्ले से पहले भी मैदान पर जलवा बिखेर चुके हैं और लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. इसी काबिलियत और विस्फोटक बल्लेबाजी को देखते हुए वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में उनको जगह मिल गई है. जब टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की नेतृत्व वाली टीम प्रेसवार्ता कर टीम का ऐलान कर रही थी, उस समय पटना स्थित ईशान के घर पर सभी लोग टीवी पर टकटकी भरी निगाहों से ऐलान का इंतजार कर रहे थे.

पूरा परिवार बात करने के लिए बेचैन
जैसे ही ईशान किशन का नाम अनाउंस हुआ, रिश्तेदारों का फोन आना शुरू हो गए. लगातार आ रहे कॉल के बीच ईशान के पिता प्रणव कुमार पांडेय को अपने बेटे के कॉल का बेसब्री से इंतजार है. इस बारे में प्रणव ने बताया कि घर में खुशी का माहौल है. ईशान अभी प्रैक्टिस में बहुत व्यस्त है. शायद इसलिए अभी तक बात नहीं हो पाई है, लेकिन रात में बात होने की संभावना है. पूरा परिवार इस सपने के पूरा होने की खुशी को आपस में बांटने को बेचैन है.

ईशान के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
बिहार के एक छोटे की जगह से निकल कर आज क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीम का हिस्सा बनने का सफर पूरा करने वाले ईशान का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. हमेशा हंसते, मुस्कुराते और मस्ती करने वाले ईशान किशन खेल को लेकर उतने ही गंभीर हैं. लगातार बेहतर प्रदर्शन और विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत वह कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. ईशान किशन के नाम 126 गेंदों में दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. विकेट के पीछे और विकेट के आगे धमाकेदार परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए ईशान का चयन वर्ल्ड कप में हुआ है. अब बिहार समेत पूरे देश की नजर ईशान पर टिकी है.

Tags: Ishan kishan, Local18, PATNA NEWS, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *