रतलाम. रतलाम में एक ऑटो चालक और उसके साथी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. आटो में एक महिला सवारी का पर्स छूट गया था, जिसमें एक लाख रुपए से ज्यादा नगद और मोबाइल फोन रखा हुआ था. ऑटो चालक ने बिना लालच में पड़े यात्री को उसका पर्स वापस लौटा दिया.
रतलाम में एक महिला यात्री ऑटो में सवारी कर रही थीं. मंजिल आते ही वो ऑटो से उतर कर चली गयीं और पर्स वहीं भूल गयीं. पर्स में एक लाख 10 हजार रुपए और मोबाइल फोन था. लेकिन ऑटो चालक ने लालच में पड़े बिना महिला यात्री को ढूंढ़ा और उनका पर्स लौटा दिया.
ऑटो में छूट गया था पर्स
महिला यात्री का नाम रेखा ओहरा है जो रतलाम के घास बाजार क्षेत्र की रहने वाली हैं. यह महिला उज्जैन गयी थीं. वहां से ट्रेन से लौटकर वो स्टेशन पर उतरीं और ऑटो करके घर रवाना हो गयीं. घर पर उतरते समय वो अपना पर्स गलती से ऑटो में ही छोड़ गयीं. पर्स में एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि और फोन था. घर पहुंचकर उन्हें पर्स याद आया और वो ऑटो चालक को ढूंढ़ने निकल पड़ीं.
ईमानदार ड्राइवर
रेखा ओहरा को घर छोड़ने के बाद जैसे ही दूसरी सवारी ऑटो में बैठी तभी उसकी नज़र ऑटो में छूटे पर्स पर पड़ी. उसने ऑटो ड्राइवर को बताया. पर्स देखकर ऑटो चालक चंद्रप्रकाश और उसका साथी मोहम्मदीन सीधे ऑटो को लेकर रतलाम के स्टेशन रोड थाना पहुंचे. वहां उन्होंने पर्स जमा करवा कर सवारी को ढूंढ़ना शुरू किया. तब तक रेखा ओहरा भी ऑटो वाले को ढूंढ़ते हुए स्टेशन थाना पहुंच गयीं. अपना पर्स देखकर रेखा ओहरा की सांस में सांस आ गयी. पर्स और उसमें रखे पैसे, मोबाइल सब सही- सलामत थे.
ऑटो ड्राइवर
महिला यात्री पर्स वापस मिलने से बेहद खुश हैं और ऑटो चालक की ईमानदारी से प्रभावित हैं. उन्होंने ड्राइवर को धन्यवाद दिया तारीफ की. लेकिन उसे कोई इनाम नहीं दिया
.
Tags: Honesty, Madhya pradesh latest news, Ratlam news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 19:54 IST