ईपीएफओ में निकली बंपर वैकेंसी, 92, 000 तक होगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, (EPFO) आज, 27 मार्च से एसएसए और स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। उम्मीदवार ईपीएफओ की आधिकारिक साइट epfindia.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल है।

यह भर्ती अभियान 2859 पदों को भरेगा, जिनमें से 2674 रिक्तियां सामाजिक सुरक्षा सहायक के पद के लिए हैं और 185 रिक्तियां स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) के पद के लिए हैं।

आवेदन शुल्क

बता दें इन दोनों पदों के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति * PwBD, महिला उम्मीदवारों, या पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है।

वैकेंसी डिटेल

  • सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पद के लिए कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल
  • अनारक्षित – 999 पद
  • एससी – 359
  • एसटी – 273
  • ओबीसी – 514
  • ईडब्ल्यूएस – 529
  • स्टेनोग्राफर (Stenographer) के पद के लिए कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल
  • अनारक्षित – 74 पद
  • एससी – 28
  • एसटी – 14
  • ओबीसी – 50
  • ईडब्ल्यूएस – 19

शैक्षिक योग्यता

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) – इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की हो। इसके अलावा उसकी टाइपिंग स्पीड इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

आयु सीमा

दोनों ही पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा एक ही है. दोनों ही पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

EPFO Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें
  • इसके बाद अप्लीकेशन फॉर्म भरें
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन जमा करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

जानें सैलरी

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) – इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थी को लेवल 5 के तहत (29,200 से 92,300) रुपये तक का वेतनमान मिलेगा।

स्टेनोग्राफर (Stenographer) – वहीं स्टेनोग्राफर के पद के लिए चयनित अभ्यर्थी को लेवल 4 के तहत (25,500 से 81,100) रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *