सौरभ तिवारी/बिलासपुर. Artificial intelligence आज वक्त की डिमांड बन चुका है. सभी जगह इसकी चर्चा है विभिन्न कामों में AI का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. AI की मदद से कहीं न कहीं चीज़ें आसान हो जाती हैं. तो वहीं, बदलते वक्त के साथ युवाओं और बच्चों को भी इसकी समझ और इसका ज्ञान होना जरूरी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर के भारत माता स्कूल में Artificial intelligence festival का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. स्टूडेंट्स को इस फेस्टिवल की मदद से AI के बारे में जानने और उसे समझने का भी मौका मिला.
Bharat Mata English medium school के परिसर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फेस्ट का आयोजन किया गया. Niti Aayog और atal innovation mission के तहत शाला में संचालित अटल टिंकरिंग लैब के छात्र छात्राओं ने चौरासी प्रोटोटाइप का निर्माण किया. उसका प्रदर्शन भी किया. अटल इनोवेशन मिशन से प्रतीक देशमुख ने छात्रों के इस प्रयास के लिए उनकी सराहना की और उन्हें बधाई दी. फेस्टिवल में स्कूली छात्रों ने कड़ी मेहनत से कोडिंग का उपयोग करके ऐसे प्रोटोटाइप भी बनाए जिसकी सबने तारीफ की.
स्टूडेंट्स के बनाए गए प्रोटोटाइप की सराहना
स्टूडेंट्स ने रोबो कंट्रोल ट्रैफिक सिस्टम, फेस स्कैनर ईवीएम, रोबो ऑपरटेटेड वाटर कंट्रोलर सिस्टम, स्मार्ट वाकर डस्टबीन जैसे एआई बेस्ड प्रोटोटाइप का निर्माण किया. ये सभी प्रोटोटाइप स्मार्ट थे और स्टूडेंट्स के इस काम की सबने तरीफ की. भारत माता स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत फादर सलीन पी ने की. फादर ने स्टूडेंट्स के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. इस को स्कूल के टीचर्स ने अपनी सहभागिता देते हुए बड़े ही अच्छे तरीके से संपन्न कराया.
.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 11:46 IST