नकुल कुमार/ पूर्वी चम्पारण. पूर्वी चंपारण के सूर्यपुर पंचायत के रहने वाले न्यासा चंद्र दास पिछले 5 वर्षों से झिगुनी की खेती कर रहे हैं. इस बार झिगुनी का बंपर उत्पादन हो रहा है, जिससे किसान उत्साहित हैं. वहीं पिछले एक महीना से हो रहे उत्पादन से अब तक लागत से 5 गुना मुनाफा कमा चुके हैं. किसान बताते हैं कि उनके ससुराल में देसी झिगुनी की खेती की जाती है. 5 वर्ष पहले उनकी पत्नी के भाई ने झिगुनी का बीज देकर उन्हें इसकी खेती करने के लिए प्रेरित किया था. उन्हीं की प्रेरणा से न्यासा दास ने झिगुनी खेती शुरू की. इस दौरान पहले वर्ष उन्हें कुछ खास हासिल नहीं हुआ. लेकिन वह लगातार डटे रहे. इस बार बंपर उत्पादन हो रहा है.
8 कट्ठा में कर रहे हैं खेती
न्यासा दास बताते हैं कि आठ कट्ठा में झिगुनी की खेती की है. झिगुनी लगाने से लेकर उत्पादन तक कुल लागत लगभग 20 हजार आया है. वहीं, उत्पादन की बात करें तो अभी प्रतिदिन एक क्विंटल तक उत्पादन हो रहा है. एक माह में एक लाख तक कमाई कर चुके हैं. किसान बताते हैं कि वह अपनी खेत से उत्पादित सब्जी को स्थानीय मंडी में ले जाकर स्वयं बेचते हैं. इससे उन्हें फसल का उचित रेट मिल जाता है. उन्होंनेकहा कि इनदिनों झिगुनीका रेट 40 रुपए तक मिल जा रहा है, लेकिन उन्होंने 45 रुपए तक बेचा है.
सब्जी बेचकर बेटे को कराया एमबीए
वे बताते हैं कि सब्जी बेचकर उन्होंने अपने बेटे को MBA कराया. वर्तमान समय में बेटा भी जॉब कर रहा है.किसान बताते हैं कि बेटा भले ही बाहर जॉब कर रहा हो, लेकिन घर पर उनकी पत्नी, उनके भाई-भतीजा सभी मिलकर खेत में हाथ बटाते हैं. यही कारण है कि कृषि उत्पादन, सेलिंग और मुनाफा सभी काम एक साथ कर लेते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 10:19 IST